PM मोदी आज करेंगे आईआईटी-भुवनेश्वर का उद्घाटन, अन्य कई परियोजनाओं का भी करेंगे शुभारंभ

By: Pinki Mon, 24 Dec 2018 08:30:34

PM मोदी आज करेंगे आईआईटी-भुवनेश्वर का उद्घाटन, अन्य कई परियोजनाओं का भी करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (24 दिसंबर) को आईआईटी-भुवनेश्वर का उद्घाटन करेंगे। साथ ही ओडिशा में 14,523 करोड़ रुपये निवेश वाली अन्य कई परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी जिन परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे, उनमें 3,800 करोड़ रुपये की इंडियन ऑयल कारपोरेशन की पारादीप-हैदराबाद पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाइन का शिलान्यास शामिल है।

इसके अलावा 3,437 करोड़ रुपये की बोकारो से अंगुल की पाइपलाइन बिछाने की भी योजना है। यह जगदीशपुर-हल्दिया और बोकारो धामरा पाइपलाइनों को जोड़ेगी। पीएम मोदी बरहमपुर में 1,583 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होने वाले इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च की भी आधारशिला रखेंगे।

इसके अलावा मोदी राष्ट्रीय राजमार्ग-पांच के चंडीखोले-भदरक खंड (1,492 करोड़ रुपये)के छह लेन मार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग-42 के कटक-अंगुल खंड (1,991 करोड़ रुपये) के चार लेन मार्ग और राष्ट्रीय राजमार्ग-पांच के 132.14 किलोमीटर लंबे भुवनेश्वर-पुइनटोला खंड के छह लेन मार्ग के साथ भुवनेश्वर में ईएसआईसी अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मोदी, खोरडा में एक रैली को भी संबोधित कर सकते हैं।

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अनुसार ‘‘मौजूदा निवेश प्रधानमंत्री मोदी की ‘पूर्वोदय’ सोच के तहत केंद्र सरकार के राज्य पर विशेष ध्यान देने की दिशा में ही अगला कदम है। पूर्वोदय के माध्यम से सरकार का लक्ष्य ओडिशा जैसे राज्यों का तेजी से सामाजिक-आर्थिक विकास करना और उन्हें देश के सबसे विकसित राज्यों के बराबर लाना है।’

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com