मांग में सिंदूर, हाथ में मेहंदी, लाल चूड़ा और साड़ी...नुसरत जहां बोलीं - इस्लाम को मानती हूं

By: Pinki Wed, 26 June 2019 11:28:38

मांग में सिंदूर, हाथ में मेहंदी, लाल चूड़ा और साड़ी...नुसरत जहां बोलीं - इस्लाम को मानती हूं

बंगाल से तृणमूल कांग्रेस की नवनिर्वाचित सांसद नुसरत जहां चुनाव जीतने के बाद से ही चर्चाओं में हैं। बंगाली एक्ट्रेस नुसरत ने हाल ही में अपने ब्यॉयफ्रेंड निखिल जैन से शादी की है। अपने करियर के शीर्ष पर अचानक राजनीति में आईं नुसरत मंगलवार को शपथ लेने के लिए संसद पहुंची। इस दौरान उनकी मांग का सिंदूर चर्चा का विषय बना। आपको याद होगा कि पहले नुसरत चुनाव जीतने के बाद जब पहली बार संसद पहुंचीं थीं तो उन्हें उनके कपड़ों को लेकर ट्रोल किया गया था।

nusrat jahan,member of parliament,tmc,actress,parliament,news,news in hindi ,नुसरत जहां, सांसद, तृणमूल कांग्रेस, अभिनेत्री, संसद

मांग में सिंदूर, हाथ में मेहंदी, लाल चूड़ा और साड़ी... नुसरत इस बार एकदम इंडियन स्टाइल में संसद पहुंचीं। इस बार नुसरत अपनी मांग में भरे सिंदूर को लेकर लोगों के निशाने पर आईं। लोगों का कहना था कि नुसरत एक मुस्लिम महिला हैं तो वो सिंदूर कैसे लगा सकती हैं। मांग में सिंदूर देख नुसरत से ये सवाल किया जा रहा था कि क्या उन्होंने अपना धर्म बदल लिया है।

nusrat jahan,member of parliament,tmc,actress,parliament,news,news in hindi ,नुसरत जहां, सांसद, तृणमूल कांग्रेस, अभिनेत्री, संसद

इस मामले पर नुसरत ने कहा कि वो इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहतीं। उन्होंने कहा, वो जन्म से इस्लाम को मानती आई हैं और हमेशा इस्लाम को मानेंगी। लेकिन शादी के बाद वो अपने पति के घर के रीति रिवाज़ों को भी फॉलो करेंगी।

nusrat jahan,member of parliament,tmc,actress,parliament,news,news in hindi ,नुसरत जहां, सांसद, तृणमूल कांग्रेस, अभिनेत्री, संसद

नुसरत ने स्पीकर ओम बिड़ला के पैर छूकर अपनी संसदीय पारी का आगाज़ किया। नुसरत ने कहा कि वो सबसे युवा सांसदों में से एक हैं और उनके घर-परिवार में यही सिखाया गया है कि जब किसी नए काम की शुरुआत करो तो बड़ों के पैर छुओ। ये बिल्कुल भी राजनीतिक नहीं था और वो आदर से ओम बिड़ला के पैर छूकर आई थीं।

nusrat jahan,member of parliament,tmc,actress,parliament,news,news in hindi ,नुसरत जहां, सांसद, तृणमूल कांग्रेस, अभिनेत्री, संसद

नुसरत ने कहा वो संसद में घुसते समय भी सदन की पहली सीढ़ी को माथे से छूकर अंदर बढ़ी थीं। उन्होंने कहा कि पता नहीं किसी ने ध्यान दिया या नहीं। मैंने और मिमी दोनों ने ही संसद में प्रवेश से पहले संसद में माथा टेका था। इसे एक नई शुरुआत के लिए ज़रूरी मानती हूं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com