अमेरिका : टाइम मैग्जीन के कवर पर छपी बाइडेन और हैरिस की तस्वीर, बने पर्सन ऑफ द ईयर

By: Ankur Fri, 11 Dec 2020 1:35:57

अमेरिका : टाइम मैग्जीन के कवर पर छपी बाइडेन और हैरिस की तस्वीर, बने पर्सन ऑफ द ईयर

अमेरिका में बीते दिनों चुनाव कराए गए थे जिसमें डोनाल्ड ट्रंप को हराते हुए जो बाइडेन राष्ट्रपति चुने गए थे और कमला हैरिस उपराष्ट्रपति चुनी गई। ऐसे में टाइम पत्रिका ने उनके प्रति सम्मान जताते हुए उन्हें 2020 का 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना है। गुरुवार को प्रकाशन द्वारा इसकी घोषणा की गई। इससे पहले मैग्जीन ने 2016 में डोनाल्ड ट्रंप को 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना था।

डेमोक्रेटिक पार्टी की इस जोड़ी को तीन अन्य फाइनलिस्टों में से चुना गया है। मैग्जीन के कवर में 78 साल के बाइडेन और 56 साल की हैरिस की एक तस्वीर है प्रकाशित हुई है। इसका शीर्षक है- 'अमेरिका की कहानी बदल रही है।' एक कार्यकाल के बाद रियल एस्टेट उद्योगपति से राजनेता बने ट्रंप को बाइडेन ने 306 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों से हराया है। वहीं चुनाव में ट्रंप को 232 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल हुए हैं।

टाइम मैग्जीन साल 1927 से हर साल किसी व्यक्ति या लोगों को सम्मानित करता है जो बेहतर या बदतर प्रभाव के लिए समाचार में छाए रहे हैं। इससे पहले गुरुवार को, टाइम ने बास्केटबॉल के सुपरस्टार लेब्रोन जेम्स को एथलीट ऑफ द ईयर चुना था। उन्हें यह सम्मान कोर्ट के अंदर और बाहर की अपनी उपलब्धियों के लिए दिया गया है।

टाइम के संपादक एडवर्ड फेलसेंथल ने कहा, 'अमेरिकी स्टोरी में बदलाव के लिए, विभाजनकारी एजेंडे से ज्यादा सहानुभूति की ताकत दर्शाने और दुनिया को उम्मीद का नजरिया पेश करने के लिए जो बाइडेन और कमला हैरिस को टाइम मैगजीन का 2020 का पर्सन ऑफ द ईयर चुना जाता है।'

ये भी पढ़े :

# बंगाल के गवर्नर बोले- 'आग से नहीं खेलें ममता बनर्जी, आपको माफी मांगनी चाहिए'

# भरतपुर : बंदी की निशानदेही पर हुई वकील और उसकी महिला मित्र गिरफ्तार, जेल में पहुंचाते थे मोबाइल

# बाड़मेर : गुजरात जा रही थी हरियाणा निर्मित अवैध शराब, कीमत करीब 40 लाख रुपए; दो गिरफ्तार

# अलवर : पकड़ा गया हरियाणा का गिरोह, करते थे एटीएम कार्ड बदल चोरी

# कृषि कानून के मसले पर आक्रामक हुई बीजेपी, देशभर में होंगी 700 चौपाल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com