दिल्ली-NCR में मौसम बदला, तेज हवाओं के साथ छाए घने बादल, बारिश के आसार
By: Priyanka Maheshwari Sat, 09 June 2018 6:08:26
दिल्ली एनसीआर में अचानक मौसम ने करवट ली है। तेज हवाओं के साथ घने बादल छा गए जिससे दिन में रात जैसा दिखने लगा। हलाकि कुछ इलाकों में शुरू हुई हल्की बारिश और तेज ठंडी हवा से लोगों का गर्मी से राहत मिली।
मौसम करवट लेता कि उससे आधे घंटे पहले ही मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे में दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी और बिजली कड़कने के साथ बारिश की चेतावनी जारी की थी। मौसम विभाग ने बताया था कि इस दौरान 70 से 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
इससे पहले आज दिन में मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश हुई जिसके चलते जगग जगह जल भराव देखने को मिला। कई जगह वाहन पानी में फंसे दिखे तो कहीं लोग सड़कों पर छोटी नाव चलाकर मस्ती करते नजर आए। मुबई में मौसम खराब होने के चलते कई फ्लाइटों का आवागमन प्रभावित होने की भी खबर है। हालांकि मुंबई इंटरनेशनल एअरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने मीडिया को बताया कि 15-20 मिनट के लिए फ्लाइट डिले की गई हैं। किसी भी फ्लाइट को रद्द या डायवयर्ट नहीं किया गया।
Dust storm/ Thunder storm accompanied with light rain and squall with wind speed upto 70 to 80 KMPH would occur over Delhi and NCR during next 3 hours: Indian Meteorological Dept #Delhi
— ANI (@ANI) June 9, 2018