IPL 2020 : अक्षर पटेल के लिए यह सीजन बन रहा वरदान, दिग्गजों के बीच रहे सबसे किफायती

By: Ankur Wed, 07 Oct 2020 09:47:58

IPL 2020 : अक्षर पटेल के लिए यह सीजन बन रहा वरदान, दिग्गजों के बीच रहे सबसे किफायती

इस साल कोरोना के चलते आईपीएल UAE में आयोजित किया जा रहा हैं। इस बार जहां दिग्गज गेंदबाज भी बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में असमर्थ रहे हैं वहीँ गुमनामी में खो गए खब्बू स्पिनर अक्षर पटेल सबसे किफायती साबित हो रहे हैं। आईपीएल का यह सीजन अक्षर पटेल के लिए वरदान साबित हो रहा हैं। उन्होनें अब तक 90 गेंदों में महज 72 रन दिए हैं।अक्षर पटेल दिल्ली की तरफ से खेल रहे हैं. सोमवार को दिल्ली का बैंगलोर से मैच था जिसमें वे मैन ऑफ़ ऑफ़ द मैच रहे थे।

रविंद्र जडेजा, पीयूष चावला, सुनील नरीन और कुलदीप यादव जैसे दिग्गज स्पिनर जहां रनों पर अंकुश लगाने में अब तक असफल रहे हैं। वहीं अक्षर 14 ओवरों में महज 4.57 रन प्रति ओवर खर्च कर (कुल 64 रन देकर चार विकेट) अब तक इस आईपीएल के सबसे किफायती गेंदबाज बनकर उभरे हैं। अक्षर ने इस आईपीएल में अब तक चार मैच खेले हैं, लेकिन किसी भी मैच में 18 से ज्यादा रन नहीं दिए हैं। कंजूसियत के मामले में वह अफगानिस्तान के रशीद खान पर भी भारी पड़े हैं।

रशीद ने पांच मैचों में अब तक 20 ओवर में 5.20 रन प्रति ओवर 104 रन खर्च किए हैं। वह आईपीएल में किफायती गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। उनसे ऊपर एक और भारतीय स्पिनर आरसीबी के वाशिंगटन सुंदर ने अपनी कंजूस गेंदबाजी का डंका बजा रखा है। उन्होंने 4.80 की दर से 15 ओवर में 72 रन दिए हैं।

अपने पहले आईपीएल में 6.13 रन प्रति ओवर दिए थे

किफायती गेंदबाजी के हिसाब से अक्षर पटेल के लिए आईपीएल का उनका साल 2014 में किंग्स इलेवन के लिए पहला सत्र बेहतरीन गया था। जहां उन्होंने 17 मैचों में 6.13 प्रति ओवर के हिसाब से रन दिए थे और 17 विकेट लिए थे।

खास बात यह है कि अक्षर इस आईपीएल में मौके के हिसाब से विविधिता ला �

ये भी पढ़े :

# IPL 2020 : अय्यर, कोहली के बाद अब रॉयल कप्तान स्मिथ पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना

# IPL 2020 : भुवनेश्वर कुमार की जगह सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ेंगे पृथ्वी राज यारा, आईपीएल डेब्यू में डेविड वार्नर को बनाया था अपना पहला शिकार

# IPL 2020 : मुंबई इंडियंस की शाही जीत का श्रेय जाता है इन 5 खिलाड़ियों को

# MI vs RR : मुंबई ने दी राजस्थान को 57 रन की बड़ी हार, पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची

# MI Vs RR : मुंबई इंडियंस टॉस जीतकर पहले करेगी बल्लेबाजी, रॉयल्स ने किए टीम में तीन बदलाव

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com