अजमेर : आज से शुरू हुआ वैक्सीनेशन का तीसरा चरण, देना होगा बीमारी से पीड़ित होने का प्रमाण-पत्र

By: Ankur Mon, 01 Mar 2021 1:06:32

अजमेर : आज से शुरू हुआ वैक्सीनेशन का तीसरा चरण, देना होगा बीमारी से पीड़ित होने का प्रमाण-पत्र

आज सोमवार के देशभर में कोविड वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हुआ हैं जिसमें अब 60 साल व इससे अधिक की आयु वर्ग के लोगों को टीके लगाए जाएंगे। इसी के साथ ही प्रदेश में 45 से 59 साल तक की आयु के गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को भी शामिल किया गया हैं। अजमेर में भी तीसरे चरण को सफल बनाने के लिए 40 सेंटरों पर टीकाकरण किया जा रहा हैं। आयु की गणना एक जनवरी 2021 के आधार पर होगी।

रविवार काे तीसरे चरण की तैयारियों को प्राइवेट अस्पताल के प्रतिनिधियों के साथ चिकित्सा विभाग की बैठक हुई। बीपी, शुगर, हाइपरटेंशन सहित अन्य 20 तरह की गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तिाें काे भी टीकाकरण में शामिल करने के निर्देश हैं। जिन 45 से 59 आयु वर्ग के गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को चिह्नित किया जाना है, उसकी जानकारी स्थानीय डिस्पेंसरी या चिकित्सकों से ली जाएगी। ऐसे व्यक्तियों को राजस्थान मेडिकल काउंसिल से मान्यता प्राप्त चिकित्सक से गंभीर बीमारी से पीड़ित होने का प्रमाण-पत्र साथ लेकर वैक्सीनेशन सेंटर पर आना होगा। उपचार की डायरी दिखाकर भी रजिस्ट्रेशन हो सकेगा।

जिले में यहां वैक्सीनेशन जेएलएन साइट 1 से 4, जिला अस्पताल केकड़ी में साइट 1 और 2, सैटेलाइट अस्पताल आदर्श नगर साइट 1 और 2, रेलवे अस्पताल अजमेर, अमृतकौर अस्पताल ब्यावर साइट 1 और 2, सरकारी अस्पताल नसीराबाद साइट 1 और 2, यज्ञ नारायण अस्पताल किशनगढ़ साइट 1 और 2, सीएचसी अंराई, सरवाड़ 1 और 2, कडेरा, भिनाय, बांदनवाड़ा, मसूदा, बिजयनगर, पीसांगन, पुष्कर, जवाजा, रूपनगढ़, हरमाड़ा, श्रीनगर, टांटोटी, रामगढ़, बोराड़ा, यूपी सीएचसी पंचशील, चंद्रवरदाई नगर, पुलिस लाइन डिस्पेंसरी, कोटड़ा, गड्डी मालियान और वैशाली नगर पर वैक्सीनेशन होगा। निजी अस्पतालों में पुष्कर रोड स्थित मित्तल तथा पंचशील स्थित क्षेत्रपाल अस्पताल में वैक्सीनेशन होगा।

ये भी पढ़े :

# उदयपुर : तेज रफ्तार ट्रेलर ने मारी इनोवा कार को टक्कर, मौके पर ही हुई 2 युवकों की मौत

# उदयपुर : पुलिस ने सुलझाई मोवनी हत्याकांड की गुत्थी, प्रेमी ने अपनी पत्नी को मनाने के लिए की थी हत्या

# जयपुर : बदमाशों ने बनाया बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को निशाना, 10 लाख लूट लगाई आग

# सरदारशहर : ऐसी कैसी इज्जत जिसने बनाया हत्यारा, गिरफ्तार हुआ बहन को जिंदा जलाने वाला भाई

# जयपुर : सूने मकान के ताले तोड़ पड़ोसियों ने की चोरी, मां के देहांत पर परिवार गया था गांव

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com