जोधपुर : पुलिस को ठेंगा दिखा रहे चोर, ज्वैलरी शॉप में सेंध लगा ले उड़े 30 लाख का सामान

By: Ankur Sat, 20 Feb 2021 6:00:03

जोधपुर : पुलिस को ठेंगा दिखा रहे चोर, ज्वैलरी शॉप में सेंध लगा ले उड़े 30 लाख का सामान

शहर में बढ़ती चोरियां आमजन की चिंता बढ़ा रही हैं। चोरों के बेखौफ हौसले पुलिस को ठेंगा दिखा रहे हैं और वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसी ही एक वारदात हुई शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात दो बजे रातानाडा की भगवती कॉलोनी स्थित एक ज्वैलरी शॉप में जहां चोर ज्वैलरी शॉप में सेंध लगा 30 लाख का सामान ले उड़े। सूचना पर रातानाडा पुलिस ने बाद में FSL टीम को भी मौके पर बुलाया गया। वहीं पुलिस मामले में जांच कर रही है। CCTV फुटेज से प्रतीत होता है कि रात 2 से 3 बजे के बीच चोरों ने रैकी के बाद दुकान का पहले शटर तोड़ा है फिर अंदर प्रवेश कर वारदात को अंजाम दिए। तसल्ली से गल्ले और दराजों को खंगाला गया है।

दुकान के शोकेस के कांच तोड़ने के साथ दराजों में रखे करीब 30 लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर गए। आज सुबह दुकान को किसी परिचित ने फोन कर शटर टूटे होने की जानकारी दी। तब पुलिस को भी सूचना दी गई। रातानाडा थाने के सब इंस्पेक्टर गिरधारीलाल ने बताया कि भगवती कॉलोनी रातानाडा क्षेत्र में इंद्रचंद पुत्र पीराराम सोनी की ज्वैलरी शॉप आई है। आज सुबह किसी परिचित ने उन्हें फोन कर बताया कि दुकान का शटर टूटा पड़ा है। इस पर वे दुकान पर पहुंचे। अंदर जाकर देखने पर पता लगा कि शो केसों के ताले और कांच टूटे पड़े थे। दुकान के CCTV फुटेज जांचने पर पता लगा कि दो चोरों ने मोबाइल टॉर्च की लाइट कर दुकान से लाखों का माल पार किया है। दुकानदार इंद्रचंद सोनी के अनुसार दुकान से करीब 30 लाख का माल और कैश चोरी हुई है।

ये भी पढ़े :

# उदयपुर : पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, घटना से पहले पत्नी से हुआ था झगड़ा

# अलवर : दो बच्चों के बाप ने पंखे से लटक लगाई फांसी, मौत के कारण का नहीं चला पता

# सीकर : विदेश भेजने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी, आरोपी के ऑफिस से मिले 50 पासपाेर्ट

# भरतपुर : स्थाई तौर पर बंद की गई 50 सालों से चल रही जनता एक्सप्रेस

# कोटा : नाला बना गांव वालों के लिए आफत, काम बंद होने से लोग घरों में हुए कैद

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com