डूंगरपुर : फिल्मी स्टाइल में 120 की स्पीड में मौत बनकर आई कार, मौके पर ही हुई एक राहगीर की मौत

By: Ankur Mon, 08 Mar 2021 7:07:44

डूंगरपुर : फिल्मी स्टाइल में 120 की स्पीड में मौत बनकर आई कार, मौके पर ही हुई एक राहगीर की मौत

सोमवार को नेशनल हाईवे-8 पर तब कोलाहल मच गया जब एक कार मौत बनकर आई और एक राहगीर की मित का कारण बनी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार करीब 120 की स्पीड से फिल्मी स्टाइल में दौड़ती हुई अनियंत्रित होकर वाहनों से भिड़ती नजर आई। तेज रफ्तार कार ने पंचायत समिति के सामने ऑटो रिक्शा, कार समेत तीन वाहनों को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया तथा राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर मारने वाली कार सवार एक महिला और पुरुष सहित 7 लोग गंभीर घायल हो गए, जिन्हें पुलिस और ग्रामीणों की मदद से बिछीवाड़ा, डूंगरपुर व गुजरात के अस्पताल ले जाया गया।

नेशनल हाइवे पर सोमवार को एक कार उदयपुर से अहमदाबाद की ओर जा रही थी। इस दौरान हाइवे के पास ड्रेन पर ऑटो रिक्शा खड़ा था। कार ने सबसे पहले ऑटो रिक्शा को टक्कर मारी। इसके बाद कार सर्विस लेन पर आ गई। यहां पर खड़े मैक्स जीप व कार को भी चपेट में ले लिया। हादसे में देवपुरा निवासी 21 साल के अरविंद पुत्र जीवा डिण्डोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत गई।

पुलिस के अनुसार जिस कार ने टक्कर मारी उसमें अहमदाबाद निवासी धुल पुत्र विजय और एक महिला फैनी पुत्री केतन कुमार सवार थे। ये दोनों भी हादसे में घायल हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार में तीन लोग सवार थे। अभी यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि कार कौन चला रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़े :

# हनुमानगढ़ : ऊंट की तस्करी मामले में दो युवक गिरफ्तार, काटने के लिए 8 ऊटनियां ले जा रहे थे दिल्ली

# कोटा : फिर शर्मसार हुई इंसानियत, 10 दिन तक 6 दरिंदों ने किया नाबालिक से गैंगरेप

# जयपुर : दिनदहाड़े चली गोलियां, बीच रास्ते युवक की पीठ में गोली मारकर हत्या

# अलवर : प्रेमी युगल ने दी ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान, 3 महीने बाद होनी थी छात्र की शादी

# जोधपुर : पड़ोसी दुकानदार की मदद करना पड़ा भारी, खाते से उड़े 70 हजार रुपए

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com