सीकर : दिनदहाड़े हुई सूने मकान में चोरी, छत के गेट से प्रवेश कर तोडा सीढ़ियों का गेट

By: Ankur Thu, 25 Feb 2021 1:21:27

सीकर : दिनदहाड़े हुई सूने मकान में चोरी, छत के गेट से प्रवेश कर तोडा सीढ़ियों का गेट

सीकर में लगातार चोरी के मामले सामने आ रहे हैं जिससे पुलिस की मुस्तैदी और निगरानी पर सवाल खड़े होने लगे है। अभी पुलिस को तीन दिन पहले हुई मित्तल अस्पताल वाली गली में लूट के सुराग ही नहीं मिले थे कि बुधवार काे चाेर दिनदहाड़े गुलाबी देवी स्कूल के पीछे, बिहारी मार्ग स्थित सूने मकान को अपना निशाना बना गए। चोरों ने छत के गेट से प्रवेश किया और सीढ़ियों का गेट तोड़ डाला। पीड़ित आनंद कुमार की पत्नी अनुजा के अनुसार चाेरी की वारदात दिन में साढ़े 12 से लेकर दाेपहर ढाई के बीच हुई है। क्याेंकि इन दाे घंटाें के दाैरान घर में काेई नहीं था। इलाके में सुबह 10 बजे से ही बिजली गई हुई थी। ऐसे में घटना के बाद जब पड़ाेसियाें के लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले ताे वे बंद मिले। माैके पर पहुंचे एसआई हिदायत अली का कहना है कि छत पर एक चाेर के पैराें के निशान मिले हैं।

जानकारी के अनुसार वार्ड 23 में स्थित नंदकिशाेर डीडवानिया के मकान में किराए पर शिक्षक आनंद कुमार साेमानी रहते हैं। इनकी दाे बेटियां नंदिनी और उन्नति दिन में स्कूल चली गई थी और खुद आनंद कुमार व उनकी पत्नी दाेपहर काे साढ़े 12 बजे मकान बंद कर बाहर चले गए थे। पीड़ित आनंद कुमार ने बताया कि वह दिन में बच्चाें काे पढ़ाने के लिए काेचिंग चला गया था और उनकी पत्नी अनुजा काे उन्होंने उसकी सहेली के घर छाेड़ दिया था। इसके बाद उनकी दाेनाें बेटियां दाेपहर काे ढाई बजे स्कूल से घर लाैटी ताे अंदर सामान बिखरा पड़ा था, लेकिन इन दाेनाें ने गाैर नहीं किया और खाना खाकर वापस ट्यूशन पढ़ने के लिए निकल गई।

शाम काे साढ़े छह बजे दाेनाें बेटियां और आनंद कुमार घर पहुंचे ताे बिखरा सामान देखकर बेटियाें से पूछा, लेकिन उन्हाेंने अनभिज्ञता जाहिर की। इसके बाद खुले पड़े कमरे और अलमारी काे की जांच की ताे उसका ताला टूटा हुआ था। पता लगा कि अलमारी में रखे 15500 रुपए और चांदी के 15 सिक्के, एक पीतल की पारात, माेबाइल व चार सैट आर्टिफिशियल गहने तथा दाे चूड़ियां नहीं मिली। आर्टिफिशियल गहनाें की कीमत करीब 20 हजार रुपए है। छत से सीढि़याें से हाेकर अंदर खुलने वाला गेट टूटा हुआ था। ऐसे में संभावना है कि चाेर मकान के पास धर्मशाला के सहारे छत पर पहुंचा है। परिजनाें ने छत के ऊपर वाला गेट बंद करना भूल गए और चाेर इसी खुले गेट के जरिए सीढ़ियाें में नीचे उतरा तथा अंदर वाले गेट काे ताेड़कर चाैक में आ गया। चाेरी करने के बाद फरार हाे गया।

ये भी पढ़े :

# सीकर : सूटकेस का ताला तोड़े बिना खड़ी बस से चुराए गए महिला के गहने, आरोपियों की तलाश जारी

# सीकर : शुरू हुई वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की तैयारियां, मार्च में लगेगा 50 से ज्यादा उम्र वालों को टीका

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com