जोधपुर : आईसीसी मानक के बनाए जा रहे बरकतुल्लाह खां स्टेडियम के पिच-पवेलियन, IPL मैच की उम्मीद

By: Ankur Fri, 08 Jan 2021 2:46:12

जोधपुर : आईसीसी मानक के बनाए जा रहे बरकतुल्लाह खां स्टेडियम के पिच-पवेलियन, IPL मैच की उम्मीद

करीब बीस साल बाद शहर के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित होने की उम्मीद बंधी है। गुरुवार को इस स्टेडियम का दौरा करने के बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने पत्रकारों से कहा कि शहर की जनता के इस सपने को पूरा करने के लिए जेडीए करीब साढ़े सात करोड़ रुपए की लागत से आईसीसी और बीसीसीआई के नॉर्म्स के अनुरूप यहां के पवेलियन, मीडिया बॉक्स, थर्ड अंपायर, पार्किंग, कैटरिंग, फ्लड लाइट आदि का काम करवाएगा।

इसमें अगर राशि कम पड़ती है तो यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने भी इसके लिए 9 करोड़ रुपए की स्वीकृति की सहमति दे दी है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानकों का स्टेडियम तैयार होने के बाद बीसीसीआई की तकनीकी टीम को यहां लाया जाएगा।

इसके बाद आरसीए यहां अंतरराष्ट्रीय मैच व आईपीएल के मैच करवाने की मांग करेगा। उन्होंने कहा कि जोधपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच और आईपीएल करवाने के लिए लंबे समय प्रयासरत है। इसके लिए बीसीसीआई को पत्र भी भेज चुके हैं।

उन्होंने बताया, बरकतुल्लाह खां स्टेडियम को आईसीसी मानक स्तर का बनाने के लिए अगले छह महीनों में साउथ व नॉर्थ पवेलियन में कई बदलाव किए जाएंगे। तय समय पर कार्य होने पर राजस्थान रॉयल्स ने भी यहां पर प्रेक्टिस मैच खेलने की सहमति जताई है।

ये भी पढ़े :

# सीकर : पकड़ा गया बाइक सवार से 5 लाख की लूट का आरोपी, 3 अभी भी फरार

# झुंझुनूं : सलाखों के पीछे पहुंचा घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी

# नागौर : किसी और से अफेयर के शक पर मंगेतर ने कर डाली कुल्हाड़ी से लड़की की हत्या

# कोटा : जमीन के लिए सगा भाई ही बना जान का दुश्मन, अंतिम सांस तक लाठियों से पीटते रहे 6 लोग

# सीकर : बदमाशों ने फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर शिक्षक से की कार लूट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com