कुंभ मेले में हो सकता है आतंकी हमला, एटीएस ने डाला डेरा, ब्लैक कैट कमांडो ने संभाला मोर्चा

By: Priyanka Maheshwari Sun, 09 Dec 2018 08:18:43

कुंभ मेले में हो सकता है आतंकी हमला, एटीएस ने डाला डेरा, ब्लैक कैट कमांडो ने संभाला मोर्चा

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल आयोजित होने जा रहे कुंभ मेले में (Kumbh Mela) आतंकी हमले की साजिश की गुप्त सूचना (इनपुट) मिलने के बाद शनिवार को वहां एटीएस ने डेरा डाल दिया है। एटीएस के ब्लैक कैट कमांडो दस्ते ने प्रयागराज कुम्भ मेले में मॉक ड्रिल के साथ ही मोर्चा संभाल लिया है। अब 5 मार्च तक मेला एटीएस के हवाले रहेगा। आईजी (यूपी एटीएस) असीम अरुण के मुताबिक यूपी एटीएस ने पूर्व में आतंकियों के जो मॉड्यूल तोड़े थे, उनसे पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि आतंकी बड़े धार्मिक आयोजनों पर हमले की योजना बना रहे हैं। इसके बाद यूपी एटीएस ने कुंभ मेले (Kumbh Mela) में एनएसजी, यूपी पुलिस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर काम शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि एटीएस के ब्लैककैट कमांडो दस्ते ने प्रयागराज कुंभ मेले में मॉकड्रिल के साथ ही मोर्चा संभाल लिया है। पूर्व में यूपी एटीएस द्वारा पकड़े गए आतंकियों से इस बात का खुलासा भी हुआ था कि बड़े धार्मिक आयोजनों पर उनकी हमले की योजना है।

आईजी ने कहा कि कुंभ मेले के दौरान एटीएस के प्रशिक्षित कमांडो पूरी तैयारी के साथ मेले की सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगे। उन्होंने ने कहा कि एटीएस दो स्तरों पर काम कर रही है। पहला यह कि सुरक्षा ऐजेंसियों की मदद से इनपुट मिलने पर किसी भी आतंकी मंसूबे को पहले ही नेस्तनाबूद किया जा सके और दूसरा कि किसी आतंकी हमले की स्थिति में प्रशिक्षित एटीएस कमांडो त्वरित कार्रवाई के तहत ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए हर वक्त तैयार रहेंगे। 15 जनवरी से शुरू हो रहा कुम्भ मेला देश और दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन होगा। इस मेले में देश और विदेश से 12 से 15 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। 3200 हेक्टेयर और बीस सेक्टरों में बसाया जा रहा मेला क्षेत्र चारों दिशाओं से खुला है। ऐसे में मेले की सुरक्षा व्यवस्था सुरक्षा एजेंसियों और सरकार के लिए बड़ी चुनौती होगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com