फ्रांस के एक सुपर मार्केट में ISIS का हमला, 2 की मौत, 12 लोग घायल
By: Priyanka Maheshwari Fri, 23 Mar 2018 6:38:00
फ्रांस के सुपर मार्केट में बड़े आतंकी हमले की खबर है। बताया जा रहा है कि आईएसआईएस के आतंकियों ने सुपर मार्केट पर शुक्रवार को हमला कर दिया। आतंकी गोलीबारी करते हुए मार्केट के अंदर घुसे और कई लोगों को बंधक बना लिया। जिसमें कम से कम 2 लोगों के मारे जाने की आशंका है। पुलिस ने बताया कि घटना दक्षिण-पश्चिमी फ्रांस में हुई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 12 लोगों के घायल होने की भी जानकारी है।
क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख ज्यां- वेलेरी लेटरमैन ने कहा, 'दुर्भाग्यवश हमें दो व्यक्ति के मारे जाने की आशंका है, लेकिन वह इसकी पुष्टि के लिए किसी डॉक्टर को मौके पर नहीं ला सकते हैं।' यह गोलीबारी कराकसोन के त्रेब्स में सुपर यू स्टोर में हुई है। फ्रांस के अधिकारी इसे आतंकवादी हमला मान रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 'शख्स सुपरमार्केट 'सुपर यू' में सुबह करीब सवा 11 बजे घुसा था, वहां से गोलियां चलने की आवाज सुनी गईं।' स्थानीय अधिकारियों ने ट्वीट किया कि इलाके में आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। समाचार एजेंसी एएफपी के हवाले से खबर है कि हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने ली है।