भीलवाड़ा : अब शिक्षकों को भी दिया जाएगा साइबर क्राइम से बचने के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण

By: Ankur Tue, 05 Jan 2021 12:22:45

भीलवाड़ा : अब शिक्षकों को भी दिया जाएगा साइबर क्राइम से बचने के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण

काेराेना संक्रमण के कारण अभी स्कूलों में शैक्षणिक कार्य बंद है। बच्चों काे मोबाइल से ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। ऐसे में विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसके लिए सबसे पहले शिक्षकों काे साइबर अपराध से सुरक्षित रखने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साइबर सेफ्टी एंड सिक्योरिटी का ऑनलाइन प्रशिक्षण राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर के तत्वावधान में सात व आठ जनवरी को सी-डैक हैदराबाद के माध्यम से ऑनलाइन दिया जाएगा।

आरएससीईआरटी, उदयपुर की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आभा शर्मा ने बताया कि वर्तमान में नई तकनीक एवं इंटरनेट के जरिए सभी काम हो रहे हैं। विशेषकर कोरोना काल में वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन पढ़ाई व वर्किंग बढ़ने के साथ ही बैंकों में लेन-देन ऑनलाइन हा़े रहे हैं। खरीददारी व बिक्री भी ऑनलाइन बढ़ी है।

लोगों से ठगी के लिए आईडी हैक कर अपराध को अंजाम दिया जाता है। ऐसे में राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर ने साइबर सेफ्टी व सिक्योरिटी के लिए पहल की। एसाेसिएट प्रोफेसर डॉ. शर्मा ने बताया कि साइबर सेफ्टी एवं साइबर सिक्युरिटी की सबसे ज्यादा जरूरत इसलिए भी पड़ गई क्योंकि वर्तमान में बच्चों काे मोबाइल के माध्यम से ही ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है। बच्चों को पढ़ाई के लिए मोबाइल देना अभिभावकों की मजबूरी हो गई। किशोर अवस्था के विद्यार्थियों को अक्सर अच्छे बुरे का ज्ञान नहीं होता। ऐसे में कई बार वे साइबर क्राइम के जाल में फंस जाते हैं।

ये भी पढ़े :

# उदयपुर : अर्धनग्न अवस्था में मिला महिला का अधजला शव, इलाके में फैली सनसनी

# जयपुर : नाहरगढ़ रेस्क्यू सेंटर में अब नहीं सुनने को मिलेगी बेगम की दहाड़, पैरालाइसिस से थी पीड़ित

# कोटा : पुलिस को गच्चा देकर अस्पताल के क्वारेंटाइन सेंटर से भागा था आरोपी, मांगरोल से हुआ गिरफ्तार

# नागौर : रेस्टोरेंट के पीछे ही बना रखा था अवैध शराब का गोदाम, पुलिस ने की कारवाई

# नागौर : मौसम के बदलते मिजाज ने पहुंचाया फसलों को नुकसान, जारी हुआ घने कोहरे का यलो अलर्ट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com