हनुमानगढ़ : पलटा 29 हजार लीटर एसिड से भरा टैंकर, पूरे इलाके में फैला काला धुंआ

By: Ankur Wed, 23 Dec 2020 2:40:22

हनुमानगढ़ : पलटा 29 हजार लीटर एसिड से भरा टैंकर, पूरे इलाके में फैला काला धुंआ

बीती देर रात 12 बजे हनुमानगढ़ जिले के पल्लू कस्बे के बस स्टैंड पर भीषण हादसा देखने को मिला जिसमें 29 हजार लीटर एसिड से भरा टैंकर पलट गया। इस हादसे के बाद केमिकल की वजह से काला धुआं उठने लगा जो कि पूरे इलाके में फैल गया और लोगों को इसकी वजह से सांस से जुड़ी दिक्कत होने लगी।

जानकारी के अनुसार, पल्लू के बस स्टैंड के पास अनियंत्रित होकर एक टैंकर पलट गया। टैंकर पलट कर उल्टा हो गया। टैंकर में 29 हजार लीटर एसिड भरा हुआ था। हादसा होते ही टैंकर से धुंए का रिसाव शुरू हो गया। हवा का रुख कस्बे की ओर होने से चारों ओर गैस और धुंआ फैल गया। कस्बे में चारों तरफ धुंआ ही धुंआ हो गया। इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई।

धुआं अधिक होने के कारण बुधवार सुबह कस्बे के बाजार भी बंद रहे। पुलिस वहां पहुंची तथा लोगों को हादसे वाले स्थल पर जाने से रोका। मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंचीं। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि टैंकर मध्यप्रदेश के नागदा जंक्शन से हनुमानगढ़ की एक फैक्ट्री में जा रहा था। पल्लू में बेकाबू होकर पलटने से सड़क किनारे लकड़ी के खोखे में संचालित 3 अस्थायी दुकानों को इससे नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़े :

# न ब्रिटेन का नया वायरस हमारे यहां आया, न हमारे यहां का वायरस बदला: नेशनल AIDS रिसर्च इंस्टीट्यूट

# कर्नाटक में आज से लगा नाइट कर्फ्यू, रात 10 से सुबह 6 बजे तक रहेगा लागू

# बोली लगाने के बाद फसल लेने से मुकरा व्यापारी, किसान ने की आत्महत्या, सदमे में छोटे भाई को हार्ट अटैक

# अंटार्कटिका महाद्वीप में पहुंच गया कोरोना, 36 लोग हुए संक्रमित

# राजस्थान में 98% कोविड सेंटर खाली, 11601 एक्टिव मरीजों में से सिर्फ 1508 अस्पतालों में भर्ती

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com