सुषमा स्वराज की अंतिम यात्रा में फूट-फूटकर रो पड़े MDH मसालों के मालिक महाशय धर्मपाल

By: Pinki Wed, 07 Aug 2019 4:01:53

सुषमा स्वराज की अंतिम यात्रा में फूट-फूटकर रो पड़े MDH मसालों के मालिक महाशय धर्मपाल

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का अंतिम दर्शन करने के लिए MDH मसालों के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे थे। इस दौरान सुषमा का शव देखते ही वह आंसू नहीं रोक पाएं और जमीन पर बैठकर फूट-फूटकर होने लगे। साथ में मौजूद लोगों ने धर्मपाल गुलाटी को ढाढस बंधाया।

बता दें, मंगलवार रात तकरीबन 9 बजे सुषमा स्वराज को हार्ट अटैक आया था। इसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन रात करीब 11 बजे के आस-पास सुषमा स्वराज का निधन हो गया। सुषमा के निधन की खबर जैसे ही मालूम चली, पूरा देश शोक में डूब गया।

निधन के बाद सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर जंतर मंतर के नजदीक उनके आवास पर रखा गया था। मंगलवार रात भर सुषमा के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का जमावड़ा लगा रहा। बुधवार सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने सुषमा को श्रद्धांजलि दी।

अंतिम दर्शन के लिए सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर उनके घर से बीजेपी मुख्यालय लाया गया है। यहां से दोपहर 3 बजे उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी। 4 बजे लोधी रोड के श्मशान घाट पर सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार किया जाएगा। यहां पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी। दोनों ने सुषमा के पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा ओढ़ाया। उनके पार्थिव शरीर पर ना सिर्फ पार्टी का झंडा ओढ़ाया गया, बल्कि उनके निधन के शोक में बीजेपी मुख्यालय पर पार्टी का झंडा झुका दिया गया।

बता दे, सुषमा स्वराज की गिनती बीजेपी के सर्वोच्च नेताओं में होती थी। वह पार्टी की पहली ऐसी महिला नेता रहीं, जिन्होंने आम लोगों में अपनी एक अलग पहचान बनाई। यही कारण रहा कि पार्टी की तरफ से उनकी अंतिम विदाई पूरे सम्मान के साथ की जा रही है। बुधवार सुबह से ही उनके आवास पर देश के कई नेताओं ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने भी सुषमा के घर पहुंच उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान प्रधानमंत्री बेहद गमगीन दिखे और उनके आंखों से आंसू छलक आए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com