सुशांत केस / रिया चक्रवर्ती से आज पूछताछ कर सकती है CBI टीम, इन 10 पॉइंट को लेकर होगा सवाल-जवाब

By: Pinki Mon, 24 Aug 2020 09:04:09

सुशांत केस / रिया चक्रवर्ती से आज पूछताछ कर सकती है CBI टीम, इन 10 पॉइंट को लेकर होगा सवाल-जवाब

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई एक्शन मोड में कार्रवाई कर रही है। आज सीबीआई का शिकंजा रिया चक्रवर्ती पर कस सकता है। रिया चक्रवर्ती से सीबीआई पूछताछ कर सकती है। रिया के परिवार के लोगों से भी सवाल-जवाब हो सकते हैं। इससे पहले रिया से ईडी की टीम दो बार पूछताछ कर चुकी है। मालूम हो, सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती मुख्य आरोपी हैं। एक्टर के पिता ने रिया के खिलाफ केस दर्ज कराया है। सीबीआई अफसर 8 जून से 14 जून तक की पूरी घटना की पड़ताल कर रहे हैं। वे जानने की कोशिश कर रहे हैं कि सुशांत की मानसिक स्थिति कैसी थी, खासकर रिया से आखिरी बार मुलाकात के बाद। सीबीआई यह भी पता लगाना चाहती है कि रिया के जाने के बाद सुशांत ने किस-किस से बात की और 12 जून तक बहन के साथ रहने पर उनका व्यवहार कैसा था?

CBI रिया से इन 10 पॉइंट पर सवाल-जवाब कर सकती है-


- सुशांत से मुलाकात कैसे हुई और रिश्ता आगे कैसे बढ़ा? क्या आप दोनों शादी करने वाले थे?
- 8 जून को ऐसा क्या हुआ कि आपको सुशांत का घर छोड़ना पड़ा और उनके नंबर को भी ब्लॉक करना पड़ा?
- सुशांत के डिप्रेशन में होने की थ्योरी क्या है? आपने सुशांत के साथ रहने के दौरान उनके लिए क्या किया?
- सुशांत के परिवार के साथ आपके रिश्ते कैसे थे, उन्होंने जो आरोप लगाए हैं, उनके बारे में क्या कहेंगी?
- सुशांत से आखिरी बातचीत क्या हुई थी, क्या आपको लगता था कि सुशांत सुसाइड जैसा कदम उठा सकते हैं?
- सुशांत की कंपनियों में आपकी क्या हिस्सेदारी थी और आपका रोल किस तरह का था? क्या कंपनी के सभी फैसले आप ही लेती थीं?
- सुशांत के घर, उनके अकाउंट और घर पर काम करने वालों पर क्या आपका कंट्रोल था?
- यूरोप ट्रिप पर क्या हुआ था? सिद्धार्थ और नीरज ने बताया कि वहां से आने के बाद सुशांत परेशान रहने लगे थे।
- फिल्मों से हुई कमाई और उनके खर्च को लेकर भी सवाल किए जाने के आसार हैं।
- कॉल डिटेल्स सामने रखकर रिया से कुछ सवाल पूछे जा सकते हैं?

पिठानी, नीरज और दीपेश के बयानों में फर्क

सीबीआई ने रविवार को लगातार दूसरे दिन सुशांत के फ्लैट पर जाकर 14 जून का सीन री-क्रिएट किया। सीबीआई वहां 3 घंटे रुकी। जांच एजेंसी सुशांत के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज सिंह और हेल्पर दीपेश सावंत को भी साथ ले गई थी। इससे पहले तीनों से अलग-अलग और एक साथ बिठाकर सवाल-जवाब किए गए थे। उनके बयानों में अंतर आने की वजह से सीबीआई उन्हें सुशांत के फ्लैट पर ले गई।

- सूत्रों के मुताबिक, तीनों ने बेड और पंखे की ऊंचाई को लेकर अलग-अलग बयान दिए।
- सुशांत की लाश नीचे कैसे उतारी गई, इस बारे में नीरज का जवाब बाकी दोनों लोगों से अलग था।
- नीरज ने यह भी बताया कि 13 जून की रात सुशांत को एक खास सिगरेट नहीं मिली।
- दीपेश, जो कि रिया का सबसे करीबी बताया जा रहा है, वह सीबीआई को गुमराह कर रहा है।
- सिद्धार्थ और नीरज ने क्राइम सीन सीक्वेंस के बारे में पूछे गए सवालों के अलग-अलग जवाब दिए।
- 13 और 14 जून की घटनाओं के बारे में सिद्धार्थ और नीरज ने अलग-अलग जानकारियां दीं।
- 8 जून की रात सुशांत और रिया के बीच क्या हुआ था? इस पर भी सिद्धार्थ का बयान अलग था।

सुशांत सिंह राजपूत के हाउस कीपर रहे नीरज सिंह का एक बयान मीडिया में वायरल हो रहा है, जो उन्होंने पुलिस की पूछताछ में दिया था। नीरज कहते हैं, '8 जून को केशव (कुक) ने सभी के लिए डिनर बनाया। हम सर (सुशांत) और रिया मैम के लिए डिनर सर्व करने की तैयारी कर रहे थे। तभी अचानक रिया मैम ने मुझे आवाज दी और उनका बैग पैक करने को कहा। वे बहुत गुस्से में दिख रही थीं। उन्होंने मुझसे कहा कि अलमारी से उनके सारे कपड़े बैग में पैक कर दूं। बाद में वे बिना डिनर किए ही अपने भाई शोविक चक्रवर्ती के साथ चली गईं। तब सुशांत सर पूरे टाइम कमरे में बैठे रहे। रिया मैम के जाने के बाद उसी रात सुशांत सर की बहन मीतू सिंह घर आईं।'

नीरज ने अपने बयान में यह भी बताया कि लॉकडाउन शुरू होने के बाद रिया माउंट ब्लैंक (जहां सुशांत का फ्लैट था) में शिफ्ट हो गई थीं। बकौल नीरज, 'वे सर के साथ रह रही थीं। लेकिन, कभी-कभी एक-दो दिन के लिए पैरेंट्स से मिलने चली जाती थीं या फिर पैरेंट्स उनसे मिलने आ जाया करते थे। लॉकडाउन के दौरान रिया मैम और सुशांत सर सुबह उठने के बाद ब्लैक कॉफी लेते थे और फिर वर्कआउट के लिए टैरेस पर चले जाते थे। लंच के बाद कभी-कभी वे टैरेस में योगा और म्यूजिक इक्विपमेंट रखने को कहते थे। फिर उनके वहां से जाने के बाद मैं टैरेस साफ करता था। केशव डिनर बनाता था और फिर सर सोने चले जाते थे। यह उनका डेली रुटीन था।'

सुशांत के परिवार और रिया की अलग-अलग कहानी

8 जून को लेकर सुशांत के परिवार और रिया की ओर से अलग-अलग कहानी सामने आ चुकी हैं। सुशांत की बहन मीतू की मानें तो रिया ने उन्हें फोन करके फ्लैट पर बुलाया था और कहा था कि सुशांत से उनका झगड़ा हुआ है। जब मीतू वहां पहुंचीं तो रिया जा चुकी थीं। सुशांत ने भी दोनों के झगड़े के बारे में बताया था। मीतू के मुताबिक, वे सुशांत के साथ उनकी मौत से दो दिन पहले 12 जून तक रुकी थीं। लेकिन फिर उन्हें घर लौटना पड़ा था, क्योंकि उनके बच्चे छोटे हैं।

रिया की ओर से जो कहानी आई, वह बिल्कुल उलट है। उन्होंने अपने वकील सतीश मानशिंदे के जरिए दावा किया था कि मौत से पहले सुशांत बहुत परेशान थे। वे लगातार रो रहे थे और अपने परिवार को साथ रहने के लिए बुला रहे थे। 8 जून को जब उनकी बड़ी बहन मीतू साथ आकर रहने के लिए तैयार हो गईं तो अभिनेता ने रिया को उनके घर भेज दिया था।

सुशांत के अकाउंटेंट रजत से CBI की पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय के बाद सीबीआई ने भी सुशांत के अकाउंटेंट रहे रजत मेवाती से पूछताछ की है। रजत मेवाती जनवरी 2020 तक सुशांत के बेहद करीब रहे और उनके अकाउंट्स का सारा कामकाज देखा। लेकिन स्थिति तब बदली जब सुशांत की लाइफ में रिया चक्रवर्ती की एंट्री हुई। रिया की एंट्री के बाद अचानक से एक दिन रजत मेवाती को नौकरी से निकाल दिया गया। अब सीबीआई इस पूरे घटनाक्रम को जानना चाह रही है ताकि घटनाओं की कड़ियों को जोड़ा जा सके। सीबीआई ने रजत मेवाती से सुशांत के वित्तीय लेन-देन को लेकर बात चीत की है। बता दें कि ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं कि सुशांत के खाते में जमा बहुत सारा पैसा गायब था या अलग-अलग लोगों को ट्रांसफर किया गया था। सीबीआई इस मनी ट्रेल का पता लगा रही है। सुशांत के पिता के.के सिंह ने भी अपनी एफआईआर में सुशांत के खातों से पैसा ट्रांसफर होने के आरोप लगाए हैं और ये आरोप सीधे तौर पर रिया पर लगाए गए हैं।

सुशांत के फ्लैट मालिक से आज भी पूछताछ हो सकती है

उधर, सीबीआई की टीम ने सुशांत के फ्लैट मालिक संजय लालवानी से रविवार को पूछताछ की थी। उनसे रेंट एग्रीमेंट की कॉपी लेकर कुछ और जानकारी मांगी है। इसलिए आज फिर पूछताछ की जा सकती है। बांद्रा के मोंट ब्लैंक अपार्टमेंट के छठे और सातवें फ्लोर के 4 फ्लैट्स को सुशांत ने 3 साल की लीज पर लिया था। हर महीने का किराया 4.50 लाख रुपए था। हर साल 10% किराया बढ़ाने का एग्रीमेंट था। 9 दिसंबर 2019 को ये डुप्लेक्स फ्लैट लीज पर लिया था जो 2022 तक के लिए था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com