IPL 2020 : दो बार चैम्पियन बन चुकी सनराइजर्स से बदला लेगी कोहली ब्रिगेड, 2016 फाइनल में दी थी हार

By: Ankur Mon, 21 Sept 2020 7:38:42

IPL 2020 : दो बार चैम्पियन बन चुकी सनराइजर्स से बदला लेगी कोहली ब्रिगेड, 2016 फाइनल में दी थी हार

आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मैच खेला जा रहा हैं। डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया हैं। कोहली ब्रिगेड के खिलाड़ी मैदान पर बल्लेबाजी करने उतर चुके हैं। आज कोहली ब्रिगेड के पास 2016 के आईपीएल फाइनल का बदला लेने का मौका हैं। उस समय डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम ने विराट कोहली की आरसीबी टीम को 8 रन से हराया था और खिताब अपने नाम किया था।

हैदराबाद 2009 में भी खिताब जीत चुकी, तब टीम का नाम डेक्कन चार्जर्स था, जो 2013 में बदला था। आईपीएल के 13वें सीजन का तीसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच आज दुबई में खेला जाएगा। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के पास सनराइजर्स के कैप्टन डेविड वॉर्नर से 2016 फाइनल की हार का बदला लेने का मौका है। तब वॉर्नर ने कोहली को 8 रन से हराकर दूसरी बार खिताब जीता था। पिछले सीजन में आरसीबी सबसे निचले 8वें पायदान पर रही थी। जबकि हैदराबाद एलिमिनेटर तक पहुंची थी।

इससे पहले हैदराबाद 2009 में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में आईपीएल खिताब जीत चुकी है। तब टीम का नाम डेक्कन चार्जर्स था। 2013 में सन टीवी नेटवर्क ने टीम को खरीदकर नाम बदला था।

news,news in hindi,latest news,ipl in uae,ipl 2020,ipl news,cricket news,sunrisers hyderabad,royal challengers bangalore ,न्यूज़, न्यूज़ हिंदी में, लेटेस्ट न्यूज़, क्रिकेट न्यूज़, युएई में आईपीएल, आईपीएल 2020, आईपीएल न्यूज़, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद

कोहली एक टीम के लिए 50+ मैच जीतने वाले चौथे कप्तान हो सकते हैं

वहीं, आरसीबी ने 2016 के अलावा 2011 में डेनियल विटोरी और 2009 में अनिल कुंबले की कप्तानी में फाइनल खेला था। हर बार टीम की किस्मत खराब ही रही। विराट आरसीबी के सबसे सफल कप्तान हैं। उन्होंने 110 मैच में टीम की कप्तानी की और 49 में जीत दिलाई। हैदराबाद के खिलाफ मैच जीतते ही विराट आईपीएल में एक टीम को 50+ मैच जिताने वाले चौथे कप्तान बन जाएंगे। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स, गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स और रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को इतने मैच जिताए हैं। धोनी अकेले कप्तान हैं, जिन्होंने सीएसके को 100 मैच जिताए हैं।

कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर

आरसीबी में विराट कोहली के अलावा एबी डिविलियर्स और एरॉन फिंच जैसे दिग्गज बल्लेबाज हैं। ऑलराउंडर में टीम के पास क्रिस मॉरिस, मोइन अली और वाशिंगटन सुंदर हैं। बॉलिंग डिपार्टमेंट में आरसीबी को युजवेंद्र चहल के अलावा उमेश यादव और नवदीप सैनी मजबूती देते नजर आएंगे। कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा 5412 रन बनाने वाले प्लेयर भी हैं।

ये भी पढ़े :

# RCB vs SRH : टॉस जीतकर डेविड वार्नर ने लिया पहले गेंदबाजी करने का फैसला, जानें किसका पलड़ा भारी

# IPL 2020 / अंपायर के 'शॉर्ट रन' फैसले पर उठे सवाल, फैंस बोले- मैच का परिणाम बदल दें, दिल्ली नहीं पंजाब है 'विनर'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com