IPL 2020 : UAE पहुंचने से पहले कोरोना पर बोले केन विलियमसन, कही यह बात

By: Ankur Wed, 02 Sept 2020 8:50:41

IPL 2020 : UAE पहुंचने से पहले कोरोना पर बोले केन विलियमसन, कही यह बात

आईपीएल 19 सितंबर से दस नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित होना हैं। इसके लिए सभी टीम UAE पहुंच चुकी हैं और अपना पृथक वास भी पूरा कर चुकी हैं। हांलाकि अभी कई खिलाड़ी UAE पहुँचने बाकी हैं। हैदराबाद टीम के आधार स्तंभ और पूर्व कप्तान केन विलियमसन आईपीएल 2020 में कोरोना के संक्रमण को लेकर भयभीत हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के दल में दो खिलाड़ी समेत 12 लोगों के संक्रमित होने के बाद इस कीवी कप्तान ने अपनी राय रखी है।

केन की माने तो यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को ज्यादा सतर्क और अनुशासित रहना होगा। गुरुवार को यूएई के लिए रवाना होने से पहले न्यूजीलैंड रेडियो से बातचीत करते हुए विलियमसन ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा।

विलियमसन ने कहा, 'आप किसी भी उस व्यक्ति के करीब नहीं जाना चाहते जो कोविड से संक्रमित हो। मैंने सुना है कि उनमें बीमारी के लक्षण नहीं हैं और कुछ दिन तक अलग थलग रहने के बाद उम्मीद है कि वे ठीक होकर वापसी करेंगे। यही वजह है कि उन्हें प्रत्येक टीम को अलग अलग होटलों में ठहराया है। जाहिर है कि थोड़ी आशंका है विशेषकर तब जबकि समय करीब आता जा रहा है। अब केवल दो दिन का समय है जबकि आपको यह सोचना है कि आपको बेहद सतर्क और अनुशासित रहना होगा।’

ये भी पढ़े :

# IPL 2020 : धोनी से विवाद की खबरों पर बोले सुरेश रैना, दिए वापस लौटने के संकेत

# PUBG दीवानों के लिए बुरी खबर, इसके समेत 118 एप्स पर लगा बैन, जानें सभी के नाम

# अब काशी नाविकों के लिए मसीहा बने सोनू सूद, बढ़ाया मदद का हाथ

# मां के कोरोना संक्रमित होने पर 19 वर्षीय बेटे को लगा सदमा, अवसाद में आकर लगा ली फांसी

# रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र नोएडा विधायक पंकज सिंह भी हुए कोरोना संक्रमित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com