जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देंगे : रक्षा मंत्री
By: Sandeep Gupta Mon, 12 Feb 2018 8:28:49
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि जम्मू एवं कश्मीर के जम्मू शहर में स्थित सुंजवान सैन्य शिविर पर हुए हमले के पीछे पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी थे। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने हमला किया है, जिसकी कीमत पाकिस्तान को चुकानी पड़ेगी।
सीतारमण ने कहा कि आतंकी हमले में पाकिस्तानी आतंकवादियों के शामिल होने के सबूत पाकिस्तान को सौंपे जाएंगे। रक्षा मंत्री ने कहा कि आतंकी हमले में शामिल जैश ए मोहम्मद के आतंकी मारे गए। उन्होंने कहा कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देंगे। पाकिस्तान को आतंकी हमले के सबूत भी दिए जाएंगे और जवाब भी।
उल्लेखनीय है कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने शनिवार तड़के सुंजवान स्थित सैन्य शिविर पर हमला बोल दिया, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए और एक नागरिक भी मारा गया। हमले में 10 अन्य लोग घायल भी हो गए।
क्या कहा रक्षा मंत्री ने-
पाकिस्तान को हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी- रक्षा मंत्री
हमले को लेकर केंद्र, राज्य और सेना सब गंभीर- रक्षा मंत्री
पाकिस्तान को हमले के सबूत भी देंगे, जवाब भी देंगे- रक्षा मंत्री
मैंने देखा महबूबा मुफ्ती बहुत गुस्से में थीं- रक्षा मंत्री
मैं भी घायलों से अस्पताल में मिलकर आई हूं- रक्षा मंत्री
मेजर आदित्य और सरकार के साथ सेना हमेशा खड़ी है- रक्षा मंत्री