ऐसे कर रहे है सुनील ग्रोवर अपने फैनस को एंटरटेन
By: Kratika Thu, 04 May 2017 1:30:26
कॉमेडियन
सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के आपसी विवाद से सभी वाकिफ है। सुनील कपिल
शर्मा का शो छोड़ चुके है। इन दिनों लाइव शो के जरिए अपने फैंस को एंटरटेन
कर रहे हैं। सुनील ग्रोवर का अगला लाइव शो 27 मई को अहमदाबाद में होगा।
सुनील ग्रोवर ने 27 मई को होने वाले अपने
लाइव शो के पोस्टर जारी कर दिए हैं। इन पोस्टर्स में द कपिल शर्मा शो में
उनके साथी रहे अली असगर, सुंगधा मिश्रा और चंदन प्रभाकर भी नज़र आ रहे है।
इन सभी कलाकारों ने कपिल शर्मा के साथ हुए झगड़े के बाद से शो में जाना
बंद कर दिया था।
कपिल शर्मा के साथ हुए झगड़े के बाद यह
पहला मौका होगा जब सुनील ग्रोवर अपने पुराने साथियों के साथ कोई शो करते
हुए नज़र आएंगे. शो के लिए जारी किए गए पोस्टर में सुनील ग्रोवर अपने ‘डॉ.
मशहूर गुलाटी’ और ‘रिंकू भाभी’ के अंदाज नें ही नज़र आ रहे हैं।
16 मार्च को कपिल शर्मा के साथ फ्लाइट में
हुए झगड़े के बाद से सुनील ग्रोवर सोनी टीवी के शो ‘सबसे बड़ा कलाकार’ और
‘इंडियन आइडल’ सीजन 8 में भी अपनी कॉमेडी का जलवा दिखा चुके हैं।