पंजाब : जमीन विवाद में हुआ सरकारी स्कूल के बाहर दो भाइयों पर हमला, एक की मौत दूसरे की बची जान

By: Ankur Tue, 16 Feb 2021 7:28:12

पंजाब : जमीन विवाद में हुआ सरकारी स्कूल के बाहर दो भाइयों पर हमला, एक की मौत दूसरे की बची जान

पंजाब में बटाला के थाना घुमान क्षेत्र में एक खौफनाक नजारा देखने को मिला जब जमीन के विवाद में दो अज्ञात लोगों ने सरकारी स्कूल के बाहर दो भाइयों पर हमला कर दिया। हमले में एक भाई की तो मौत हो गई और दूसरे ने भागकर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार मृतक सैलोवाल निवासी सिमरनजीत सिंह (18) घुमान के सरकारी स्कूल में बारहवीं का छात्र था। थाना घुमान की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों के आधार पर कारवाई की जाएगी।

सोमवार दोपहर को अंग्रेजी की परीक्षा देने के बाद वह स्कूल से बाहर निकला था। इस दौरान दो अज्ञात युवकों ने सिमरनजीत व उसके भाई हरमनदीप सिंह पर दातर से हमला कर दिया। हमले में सिमरनजीत सिंह गंभीर जख्मी हो गया। उसका भाई हमलावरों से बचते हुए मौके से भाग गया। अन्य छात्रों ने इसकी सूचना स्कूल प्रबंधकों को दी। स्कूल प्रबंधकों ने जब स्कूल के बाहर आकर देखा तो सिमरनजीत सड़क पर बेसुध पड़ा हुआ था। इसके बाद उसके परिवार वालों और पुलिस को सूचित किया गया।

एक अध्यापक की कार से उसे घुमान के अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिविल अस्पताल बटाला में दाखिल करवाया गया। डॉक्टरों ने उसे अमृतसर रेफर कर दिया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। थाना घुमान के सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बटाला भेज दिया है। मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े :

# अमेरिका : गोल्फ कोर्स जाते समय ट्रंप का हुआ शानदार स्वागत, रैली में शामिल हुए हजारों लोग

# व्हाइट हाउस : शुक्रवार को जो बाइडन करेंगे G-7 ऑनलाइन बैठक को संबोधित

# ब्रिटेन ने दिखाई कोरोना नियमों को लेकर सख्ती, क्वारंटीन रहने के लिए पहले से करानी होगी बुकिंग

# फ्रांस सरकार के सख्त रुख के आगे झुका गूगल, अखबारों व समाचार वेबसाइट्स को चुकाएगा 551 करोड़

# WHO ने दी भारत में निर्मित वैक्सीन को हरी झंडी, दुनियाभर के देशों में पहुंचेगी लाखों खुराक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com