ALERT!! अगले दो घंटों में दिल्ली-एनसीआर में आएगा भीषण आंधी-तूफान
By: Priyanka Maheshwari Sun, 06 May 2018 10:54:36
दिल्ली और एनसीआर सहित हिमाचल प्रदेश और राजस्थान सहित कई राज्यों में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इस बातकी जानकारी दी है। भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली के कुछ हिस्सों सहित फरीदाबाद, बल्लभगढ़, खुर्जा, ग्रेटर नोएडा और बुलंदशहर में आने वाले दो घंटों बाद बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश के बहुत से क्षेत्रों में बारिश होने की पूरी संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल में 6 से 8 मई के दौरान बारिश होने के आसार हैं। 7 से 8 मई के दौरान शिमला, सोलन, हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा और उना जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ हवाएं चलेंगी। राजस्थान के भरतपुर, धौलपुर और अलवर में एक बार फिर विभाग ने तबाही वाले तेज अंधड़ को लेकर चेतावनी जारी कर दी है।
मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब की अलग-अलग जगहों में आने वाले 48 से 72 घंटे के दौरान हल्की बारिश के साथ ही आंधी तूफान आ सकता है। वहीं बारिश और आंधी-तूफान की गतिविधि में तीव्रता 7-8 मई के बीच बढ़ने की संभावना है। इस अवधि के दौरान अलग-अलग स्थानों पर आंधी के साथ तूफान आने की भी संभव भी है।
बता दें कि 3 मई को आए आंधी-तूफान और बिजली गिरने से पांच राज्यों में 124 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना में 400 लोग घायल भी हुए थे। सबसे ज्यादा नुकसान उत्तर प्रदेश में हुआ था। यहां 73 लोगों की जान चली गई थी जबकि 91 घायल हुए थे। सबसे ज्यादा मौतें आगरा क्षेत्र में हुई थीं। राजस्थान में 35 लोग मारे गए थे जबकि 206 लोग घायल हुए थे।
Thunderstorm with rain to occur over some places of Delhi and adjoining regions including Faridabad, Ballabhgarh, Khurja, Greater Noida and Bulandshahr during next two hours: India Meteorological Department pic.twitter.com/4YRYhSkpge
— ANI (@ANI) May 6, 2018