IPL2018: स्टीव स्मिथ को छोड़नी पड़ी राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी, रहाणे संभालेंगे कमान

By: Pinki Mon, 26 Mar 2018 5:59:17

IPL2018: स्टीव स्मिथ को छोड़नी पड़ी राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी, रहाणे संभालेंगे कमान

बॉल टैंपरिंग विवाद के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी गंवाने के बाद स्टीव स्मिथ को एक और झटका लगा है। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने भी कड़ा फैसला लेते हुए उनसे टीम की कमान वापस लेने की घोषणा कर दी है। राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार को इस बात की जानकारी मीडिया को दी। स्मिथ की जगह आईपीएल 2018 में अब टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को अपना नया कप्तान नियुक्त कर दिया है। राजस्थान रॉयल्स की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार स्मिथ ने कहा कि मौजूदा परिदृश्य में राजस्थान रॉयल्स के लिए उनका कप्तानी छोड़ना बेहतर होगा।

बता दें कि विवार को बॉल टैंपरिंग मामले में इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और ओपनर बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट को तहत दोषी पाया था। आईसीसी ने जहां कप्तान स्मिथ को एक मैच के लिए सस्पेंड किया और साथ ही उन पर 100% मैच फीस का जुर्माना भी लगाया। वहीं ओपनर कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर मैच फीस का 75% का जुर्माना लगाया गया। उन्हें 3 डीमेरिट पॉइंट भी दिया गया।

स्मिथ के अलावा कंगारू सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को भी उप-कप्तान के पद से हटा दिया गया है। वहीं, अब माना जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स की ही तरह सनराइजर्स हैदराबाद भी वॉर्नर से कप्तानी से छीनकर शिखर धवन को अपना नया कप्तान नियुक्त कर दे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com