प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूट-फूटकर रोए स्टीव स्मिथ, बोले 'अच्छे लोग भी गलती करते हैं। मैंने भी बड़ी गलती की है'
By: Priyanka Maheshwari Thu, 29 Mar 2018 6:52:21
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए गेंद से छेड़छाड़ की घटना के बाद अपनी गलतियों को लेकर क्रिकेट फैंस और प्रशंसकों से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी दक्षिण अफ्रीका में हुआ, वो उसकी पूरी जिम्मेदारी लेते हैं और उन्हें इस हरकत का जीवनभर पछतावा रहेगा।
बता दे, ऑस्ट्रेलिया लौटकर स्मिथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया, जिसमें उनके साथ उनके पिता भी मौजूद थे। स्मिथ ने कहा, 'इस बड़ी गलती के लिए मैं पूरी तरह से जिम्मेदार हूं। मेरी इस गलती के कारण क्रिकेट का नाम खराब हुआ है। मैं आने वाले जीवन में हर वो कोशिश करने को तैयार हूं, जिससे क्रिकेट को हुए इस नुकसान की भरपाई हो सके। मैं आशा करता हूं कि समय के साथ मैं अपना आदर वापस पा सकता हूं। क्रिकेट दुनिया का सबसे बड़ा गेम है, यह मेरा जीवन रहा है और मुझे आशा है कि यह फिर से हो सकता है।'
प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टीव स्मिथ कई बार रो पड़े। स्मिथ ने कहा, 'अच्छे लोग भी गलती करते हैं। मैंने भी बड़ी गलती की है कि मैंने ये सब होने दिया। मैंने मेरी तरफ से फैसले लेने में गलती की। मैं शर्मिदा हूं और दिल से माफी मांगता हूं। उम्मीद है कि मैं इस नुकसान की भरपाई कर पाऊंगा। मेरी जानकारी में यह पहली बार हुआ है। मैं आपको इस बात से आश्वस्त कर सकता हूं कि यह दोबारा नहीं होगा। मैं इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। मैं बिल्कुल निराश हूं, यह मेरे नेतृत्व की विफलता है।'
प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म करने से पहले स्मिथ ने कहा, 'मैं दिल से शर्मिंदा हूं मैं क्रिकेट को प्यार करता हूं। मैं युवा खिलाड़ियों को इस खेल के लिए प्रेरित करना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि बच्चे इस खेल को खेलें। यह घटना बुहत दुख देने वाली है, काफी तकलीफ देती है। मैंने ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों को जो दर्द दिया उसके लिए मांफी मांगता हूं।'