
बीते दिनों श्रेयस अय्यर ने एक साक्षात्कार में खुद को सफल बनाने में रिकी पोंटिंग और गांगुली (2019 में टीम के मेंटोर) के योगदान की बात कही थी। उसके बाद से ही सौरव गांगुली पर हितों के टकराव का आरोप लगने लगा कि वे BCCI के अध्यक्ष हैं तो कैसे एक फ्रेंचाइजी के कप्तान की मदद कर सकते हैं। इसके जवाब में सौरव गांगुली ने कहा कि उन्होंने देश के लिए लगभग 500 मैच खेले हैं, जो उन्हें किसी भी खिलाड़ी से बात करने और मार्गदर्शन करने का अधिकार देता है, अब चाहे वो श्रेयस अय्यर हो या विराट कोहली।
इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक साक्षात्कार में टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग और गांगुली (2019 में टीम के मेंटोर) के योगदान के बारे में बताया था जिसने उन्हें सफल खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर निखरने में मदद की। गांगुली के आलोचकों ने हालांकि आरोप लगाया कि बीसीसीआई के अध्यक्ष होते हुए वह एक फ्रेंचाइजी के कप्तान की मदद कर रहे हैं।
As a young captain, I am thankful to Ricky and Dada for being a part of my journey as a cricketer and captain last season.
— Shreyas Iyer (@ShreyasIyer15) September 21, 2020
My comment yesterday was to emphasise my gratitude towards the role they both have played in my personal growth as a captain.
गांगुली ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा, 'मैंने पिछले साल उनकी (अय्यर) मदद की थी। मैं बोर्ड अध्यक्ष हो सकता हूं, लेकिन यह मत भूलो कि मैंने भारत के लिए लगभग 500 मैच (424 मैच) खेले हैं, इसलिए मैं एक युवा खिलाड़ी से बात कर सकता हूं और उसकी मदद कर सकता हूं, चाहे वह श्रेयस अय्यर हों या विराट कोहली। अगर वे मदद चाहते हैं, तो मैं कर सकता हूं।'
अय्यर ने हालांकि बाद में ट्वीट कर सफाई पेश करते हुए कहा, 'एक युवा कप्तान के रूप में पिछले सत्र में एक क्रिकेटर और कप्तान के रूप में अपनी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए मैं रिकी और दादा का शुक्रगुजार हूं। एक कप्तान के रूप में मेरी व्यक्तिगत वृद्धि में उन्होंने जो भूमिका निभाई है मैं उसके प्रति कृतज्ञता जता रहा था।'














