Sony ने लॉन्च किया मोबाइल फोन से भी छोटा कपड़ों में पहनने वाला AC, जानिए कीमत

By: Pinki Fri, 26 July 2019 12:53:13

Sony ने लॉन्च किया मोबाइल फोन से भी छोटा कपड़ों में पहनने वाला AC, जानिए कीमत

सोनी (Sony) ने एक ऐसा AC बनाया है जिसे कपड़ों के साथ पहना जा सकता है और यह ठंडी हवा फेंकता है। यह किसी मोबाइल फोन से भी छोटा और हल्का है। इसे एनर्जी बैटरी से मिलती है और यह ब्लूटूथ के जरिए फोन से कनेक्ट हो के काम करता है। 2 घंटे की चार्जिंग के बाद इस 90 मिनट तक चलाया जा सकता है। इस पोर्टेबल AC का नाम 'रिऑन पॉकेट' है। सोनी रिऑन की कीमत 14 हज़ार 80 येन यानी कि 8990 रुपये है इसे फिट करने के लिए अंदर पहनने वाले कपड़े की कीमत 19 हज़ार 30 येन यानी करीब 12 हज़ार रुपये है।

air conditioner,ac,buy ac,wearable ac,sony ac,portable ac,ac of phone size,wearable ac,sony,reon pocket,mobile phone,device,air conditioner,news,news in hindi ,कपड़ों में पहनने वाला AC

एप्लीकेशन के ज़रिए होता है कंट्रोल

पॉकेट की साइज़ का यह डिवाइस छोटे बैग में रखा जा सकता है या पीठ पर और गले के पास भी पहना जा सकता है और ज़रूरत के हिसाब से एक एप्लीकेशन के ज़रिए इसे कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें एक एलीमेंट लगा होगा जो कि ठंडा या गरम हो सकेगा। इस तरह के एलीमेंट्स का प्रयोग ज्यादातर कार या वाइन कूलर्स में किया जाता है क्योंकि यह कम पावर और एनर्जी यूज़ करता है। इस एलीमेंट की वजह से डिवाइस नई विकसित तकनीक का प्रयोग करती है जिसकी वजह से इसे पहना जा सकता है।

air conditioner,ac,buy ac,wearable ac,sony ac,portable ac,ac of phone size,wearable ac,sony,reon pocket,mobile phone,device,air conditioner,news,news in hindi ,कपड़ों में पहनने वाला AC

लेकिन इस AC को यूज़ करने के लिए एक खास तरह के 'अंदर के कपड़े' पहनने पड़ेंगे जो कि स्माल, मीडियम या लार्ज साइज़ में उपलब्ध होंगे। लेकिन अभी तक यह कपड़े सिर्फ पुरुषों के लिए ही बनाया गया है। यूज़र फ्रेंडली बनाने के लिए इसे लीथियम आयन बैटरी से संचालित किया गया है जिसे सिर्फ दो घंटे की चार्जिंग के बाद 90 मिनट तक इस्तेमाल की जा सकती है। यह काफी हल्का है जो कि ब्लूटूथ के ज़रिए फोन से कनेक्ट हो जाता है। बता दे, अभी यह डिवाइस सिर्फ जापान में उपलब्ध है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com