भारतीय क्रिकेट से जुड़े चौकाने वाले इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स

By: Ankur Fri, 29 June 2018 6:02:06

भारतीय क्रिकेट से जुड़े चौकाने वाले इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स

भारत में क्रिकेट का नाम बच्चे-बच्चे की जुबान पर हैं और सभी के दिलों में भारतीय क्रिकेटर्स के लिए एक विशेष जगह और अपनापन हैं। इसी दीवानगी के प्रति लगाव रखते हुए भारतीय क्रिकेट के प्रशंसक अपनी टीम के बारे में सबकुछ जानने की चाह रखते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए भारतीय क्रिकेट से जुड़े चौकाने वाले इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में अप शायद ही जानते होंगे। तो चलिए जानते हैं भारतीय क्रिकेट से जुड़े उन चौकाने वाले इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स के बारे में।

* सचिन तेंदुलकर

सचिन ने अपने करियर में 100 शतक लगाए है। लेकिन क्या आपको पता है सचिन ने अपने तीनों फोर्मेट में सिर्फ 58 और 75 रन का स्कोर कभी नही बनाया। जी हां, सचिन ने 0 से लेकर 57 तक और 59 से लेकर 74 तक और 76 से लेकर 100 तक सभी रन बनाए है, सिर्फ सिर्फ 58 और 75 रन का स्कोर नही बनाया है। इसके अलावा सचिन ने सबसे ज्यादा 15 रन का स्कोर 17 बार बनाया है जो भी अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है।

* राहुल द्रविड

सिर्फ राहुल द्रविड ही एक मात्र ऐसे खिलाड़ी है जिन्होने 0/1 के स्कोर पर 18 बार बैटिंग की है। जी हां, राहुल द्रविड टेस्ट में 18 बार उस वक्त बैटिंग करने उतरे, जब टीम ने बिना खाता खोले ही पहला विकेट खो दिया था। ऐसे बैटिंग करने वालें वे दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी है।

facts about indian cricket team,shocking facts,indian cricket team ,क्रिकेट,भारतीय क्रिकेट

* इरफान पठान

इरफान पठान ने अपने करियर के डेब्यू टेस्ट मैच में ही हैट्रिक बनाकर पूरी दुनिया में अपनी बालिंग का तहलका मचाया था। लेकिन क्या आपको पता है इरफान पठाने एक भी वर्ल्ड कप नही खेला। लेकिन बिना वर्ल्ड कप खेलें भी उन्होने वनडे में 173 विकेट हासिल किए है। बिना बड़े टूर्नामेंट के इतने विकेट लेना मुश्किल होता है। और वे ऐसा करने वाले दुनिया के एकमात्र बॉलर है।

* राहुल द्रविड़


साल 2002 में उन्होने टेस्ट उन्होने सबसे ज्यादा 1375 रन बनाने वाले क्रिकेटर बने थे। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि, इतने रन में उन्होंने एक भी सिक्स नहीं लगाया था। जबकि उस साल उन्होंने 5 शतक और 5 अर्धशतक बनाए थे।

* टीम इंडिया

भारतीय टीम ने दुनिया में कुछ ऐसे रिकॅार्ड कायम किए है जिसे शायद ही किसी टीम ने किया हो। इसी तरह टीम इंडिया वर्ल्ड की इकलौती ऐसी टीम है जिसने 60 ओवर, 50 ओवर और 20 ओवर का वर्ल्ड कप टूर्नामेंट जीता है। 1983 में 60 ओवर का वर्ल्ड कप, 2011 में 50 ओवर का और 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com