अमेरिकी साइंटिस्ट ने दी चेतवनी, कोरोना से भी बड़ी महामारी के लिए तैयार रहे दुनिया

By: Pinki Sat, 30 May 2020 2:53:45

अमेरिकी साइंटिस्ट ने दी चेतवनी, कोरोना से भी बड़ी महामारी के लिए तैयार रहे दुनिया

कोरोना वायरस से अब तक दुनिया में 60 लाख 45 हजार 325 लोग संक्रमित हो चुके है। वहीं, मौतों का आंकड़ा 3 लाख 67 हजार 111 हो गया है। पूरी दुनिया जहां एक तरफ कोरोना वायरस से बढ़ते संक्रमण से परेशान है वहीं, अमेरिका के एक मशहूर साइंटिस्ट ने हैरान करने वाली चेतावनी दी है। दुनिया को चेतावनी देते हुए साइंटिस्ट माइकल ग्रेगर ने कहा कि चिकन फार्म्स से ऐसे वायरस निकल सकते हैं जिससे कोरोना वायरस से भी बड़ी महामारी पैदा हो सकती है।

इंसानों को सिर्फ वेज खाने की सलाह देने वाले माइकल ग्रेगर ने अपनी नई किताब 'How To Survive A Pandemic' में कहा है कि बड़े पैमाने पर चिकन फार्मिंग होने से खतरा बढ़ गया है। ग्रेगर का कहना है कि चिकन फार्म्स से निकलने वाला वायरस इतना खतरनाक हो सकता है कि इससे आधी दुनिया को खतरा हो सकता है।

scientist,warns,danger,new pandemic,chicken farms,virus,coronavirus,chicken virus , चिकन फार्म्स, चिकन वायरस

हालांकि, माइकल ग्रेगर की 'भविष्यवाणी' से जुड़े कोई सबूत सामने नहीं आए हैं और ना ही किसी अन्य वैज्ञानिक ने उनके इस दावे की पुष्टि की है। लेकिन माइकल ग्रेगर का कहना है कि इंसानों का जीवों से नजदीकी संबंध ही उनकी जिंदगी के लिए खतरा पैदा कर रहा है।

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी साइंटिस्ट माइकल ग्रेगर का दावा है कि चिकन फार्म से निकलने वाले वायरस से होने वाला खतरा, कोरोना से कहीं बड़ा होगा और इससे आधी आबादी खत्म हो सकती है।

माइकल ग्रेगर का कहना है कि मीट खाने की वजह से इंसान महामारी को लेकर वल्नरेबल है। हालांकि, चिकन से वायरस फैलने के खतरे के बारे में दुनिया के अन्य वैज्ञानिकों ने पुष्टि नहीं की है। लेकिन कोरोना फैलने के बाद कई देशों के जानकार दुनियाभर में विभिन्न जंगली जीवों के मार्केट को बंद करने की मांग कर चुके हैं।

कई देशों ने चीन से भी मांग की है कि वे जंगली जीवों के मार्केट को बंद कर दे। वहीं, नई संभावित महामरी को लेकर माइकल ग्रेगर का कहना है कि सवाल ये नहीं है कि 'अगर' ऐसा हुआ, सवाल बस ये है कि ऐसा 'कब' होगा।

दरअसल, कोरोना वायरस से जुड़ी कई शोधों के आधार पर ऐसा समझा जाता है चमगादड़ या किसी अन्य जीव से ये वायरस इंसानों में फैला। इसके लिए चीन के वुहान स्थित जीवों के मार्केट को जिम्मेदार समझा जाता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com