कोटा : आबकारी विभाग ने की शराब की दुकान पर धरपकड, मिलावट करते हुए पकड़ा गया सेल्समैन

By: Ankur Fri, 01 Jan 2021 5:44:18

कोटा : आबकारी विभाग ने की शराब की दुकान पर धरपकड, मिलावट करते हुए पकड़ा गया सेल्समैन

आबकारी विभाग की टीम ने गुरुवार को शराब की एक दुकान पर सेल्समैन को शराब में मिलावट करते हुए गिरफ्तार किया है। आबकारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह राणावत ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी बिरदीचंद के निर्देश पर कोटा शहर में गश्त की जा रही थी। इस दाैरान टीम को सूचना मिली कि तीन बत्ती सर्किल स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर सेल्समैन दुकान के अंदर शराब में मिलावट रहा है।

इस पर वहां दबिश दी ताे सेल्समैन के पास प्लास्टिक की एक थैली में अंग्रेजी शराब की बोतल के साबुत नकली ढक्कन मिले। जाे सेल्समैन द्वारा नकली शराब में असली शराब में मिलाकर लगाए जा रहे थे। इसपर टीम ने कार्रवाई करते हुए सेल्समैन को गिरफ्तार किया है। आबकारी विभाग ने इसकी रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय भेज दी है। पहले भी हुई है मिलावटी शराब पर कार्रवाई: गौरतलब है कि डेढ़ माह पूर्व भी महावीर नगर थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए नकली शराब को अंग्रेजी शराब की बोतलों में बंद कर बेचते हुए गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़े :

# भीलवाड़ा : आयकर और जीएसटी रिटर्न भरने की तिथि बढ़ाने के बाद भी हो रहा विरोध, जानें क्यों

# जोधपुर : फिल्मों में हीरो बनने के लिए दिखाता झूठी शान, बड़ी चोरी कर भाग जाता मुंबई

# कोटा : पेड़ पर लटका मिला युवक, पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा हत्या या आत्महत्या

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com