IPL 2020 : आंद्रे रसेल कर सकते हैं टॉप ऑर्डर में बैटिंग, मिडल ऑर्डर में इयान मॉर्गन को जिम्मेदारी

By: Ankur Sun, 20 Sept 2020 4:33:06

IPL 2020 : आंद्रे रसेल कर सकते हैं टॉप ऑर्डर में बैटिंग, मिडल ऑर्डर में इयान मॉर्गन को जिम्मेदारी

शनिवार को अबुधाबी में हुए आईपीएल मैच के आगाज के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर जीत की शुरुआत की। अब मुंबई का अगला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होना हैं। KKR में खिलाडियों के क्रम को लेकर उठापटक जारी हैं। कोलकाता के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने इसको लेकर कहा कि आंद्रे रसेल को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किया जा सकता हैं और मिडल ऑर्डर की जिम्मेदारी इयान मॉर्गन को संभलाई जा सकती हैं।

मीडिया से बातचीत में मैक्कुलम ने कहा, "हमें इस बात पर गर्व है कि हमारे पास मजबूत टीम है। मैच के हिसाब से अपने विकल्पों का अच्छा इस्तेमाल करेंगे। रसेल ने पिछले सीजन में 50 से ज्यादा छक्के लगाए थे। रसेल का खेल, टी-20 के आखिरी 10 ओवरों के हिसाब का है। आखिरी 10 ओवरों में रसेल कंट्रोल अपने हाथ में ले लेते हैं। इसलिए उन्हें टॉप ऑर्डर में लाया जा सकता है। हम हिटिंग के लिए रसेल के अलावा और भी विकल्प चाहते हैं।”

मैक्कुलम के मुताबिक, इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विनर कप्तान इयोन मोर्गन के आने से मिडल ऑर्डर मजबूत हुआ है। लीडरशिप को लेकर मैक्कलम ने कहा “मोर्गन ने विश्व कप जीता है और वह इंग्लैंड के लिए शानदार कप्तान रहे हैं, दिनेश कार्तिक के पास भी लंबा अनुभव है, हम मोर्गन और दिनेश कार्तिक से लीडरशिप में मदद चाहते हैं”।

अब तक कैसा रहा रसेल, कार्तिक और मॉर्गन का आईपीएल करियर

रसेल ने अबतक 64 मैच खेल कर 186.41 के स्ट्राइक रेट से 1 हजार 400 रन बनाए हैं, जिसमें 96 चौके और 120 छक्के शामिल हैं। रसेल अबतक 8 अर्धशतक लगा चुके हैं। मॉर्गन का आईपीएल करियर 52 मैचों का है, उन्होंने 121.13 की स्ट्राइक रेट 854 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 72 चौके और 34 छक्के लगाए हैं। अनुभव के हिसाब से देखा जाए तो कार्तिक के पास सबसे लंबा अनुभव है। कार्तिक ने आईपीएल में अबतक 182 मैच खेले कर 129.8 की स्ट्राइक रेट से 3 हजार 654 रन बनाए हैं। अबतक के आईपीएल करियर में कार्तिक के बल्ले से 357 चौके और 101 छक्के निकल चुके हैं, कार्तिक ने अभी तक शतक का खाता नहीं खोला है लेकिन 18 शानदार अर्धशतक लगाए हैं।

ये भी पढ़े :

# IPL 2020 : आज होगा दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच, यह हैं संभावित एकादश

# IPL 2020 : 36 की उम्र में भी डुप्लेसिस की सुपरमैन जैसी फील्डिंग, बाउंड्री पर पकड़े दो अद्भुत कैच

# IPL 2020 : आखिर धोनी ने ऐसा क्यों कहा कि अधिकतर खिलाडियों का संन्यास लेना उनके लिए अच्छी बात

# CSK ने जीत के साथ खोला IPL का खाता, मुंबई को 5 विकेट से हराया

# CSK vs MI : जीत के साथ आगाज कर चेन्नई ने दिखाए अपने तेवर, अंबाती रायडू ने बनाए 71 रन और डू प्लेसी रहे 58 पर नाबाद

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com