भरतपुर : एजेंट के बैग से 1 लाख रुपए हुए पार, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

By: Ankur Sat, 06 Mar 2021 1:08:23

भरतपुर : एजेंट के बैग से 1 लाख रुपए हुए पार, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

जिले में लूट की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं जिनमें कुछ के पीछे महिलाओं की गैंग भी सक्रिय हैं। ऐसी ही एक महिला गैंग ने शुक्रवार को शहर के पाईबाग स्थित मुख्य डाकघर में दोपहर 2:30 बजे एक वारदात को अंजाम दिया जिसमें वे एक अल्प बचत एजेंट के बैग से 1 लाख रुपए पार करके ले गईं। लेकिन, पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। लेकिन, देर रात तक इन महिलाओं के बारे में कोई सुराग नहीं लगा। आशंका है कि इन महिलाओं को पहले से पता था कि एजेंट दिनेश किस वक्त कितने पैसे लेकर पोस्ट ऑफिस जा रहा है। संभवतः यही वजह है कि वारदात को अंजाम देने से पहले वे पोस्ट ऑफिस में इधऱ-उधऱ घूमती रहीं।

पुलिस के मुताबिक अल्पबचत एजेंट गोपालगढ़ मोहल्ला निवासी दिनेश चंद शर्मा शुक्रवार सुबह 10।30 बजे अपनी क्लाइंट का पैसा उनके पीपीएफ अकाउंट में जमा कराने मुख्य डाकघर आया था। यहां उसने काउंटर के पास ही एक बैंच पर अपना बैग रखा और कागजी कार्यवाही में लग गया। वह खिड़की पर अपनी बारी का इंतजार कर रहा था कि अचानक दो महिलाएं उसी बैंच पर बैठ गई। जब उसने बैग संभाला तो देखा कि एक चैन खुली हुई थी और उसमें से 1 लाख रुपए गायब थे। जबकि बैग के दूसरे पॉकेट में भी 1।94 लाख रुपए थे। लेकिन, सुरक्षित मिल गए। इसके बाद जब उसने पोस्ट ऑफिस के सीसीटीवी कैमरे चैक करवाए तो उसमें बैंच पर बैठी दो महिलाओं में से एक बैग से रुपए पार करके ले जाती हुई दिखी है।

डाकघऱ सूत्रों के मुताबिक एजेंट के बैग 1 लाख रुपए पार करने वाली महिलाओं का यह गैंग होने की आशंका है। क्योंकि सुबह 10।30 बजे जब एजेंट दिनेश पोस्ट ऑफिस आया। उसी वक्त 5 महिलाएं भी आई थीं। ये महिलाएं दोपहर 2।30 बजे तक वहीं रहीं और बाद में अचानक गायब हो गईं।

ये भी पढ़े :

# जोधपुर : 36 घंटे में ही गिरफ्तार हुए युवक का मोबाइल लूटने वाले दोनों बदमाश

# सीकर : नाकाबंदी कर पुलिस ने कसा कार लूटने वालों पर शिकंजा, दोनों आरोपी गिरफ्तार

# नर्मदा के किनारे सेल्फी लेते समय फिसला पैर, बाड़मेर के दो दोस्तों की डूबने से हुई मौत

# क्या इस बार साइकिल से वंचित रह जाएगी 3.50 लाख बेटियां, सरकार के पास नहीं 125 करोड़ रुपए का बजट

# पाली : त्रिशूल से तोड़े थे मंदिर में दानपात्र के ताले, पकड़ा गया आरोपी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com