मुकेश अंबानी की कंपनी ने तिरुमाला मंदिर में दान दिए ₹1.11 करोड़, इस योजना में खर्च होगा पैसा

By: Pinki Mon, 26 Aug 2019 1:16:44

मुकेश अंबानी की कंपनी ने तिरुमाला मंदिर में दान दिए ₹1.11 करोड़, इस योजना में खर्च होगा पैसा

देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दान देने में हमेशा सबसे आगे रहते है। रविवार को उन्होंने तिरुमला के पास स्थित भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में 1.11 करोड़ रुपये का दान दिया है। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के एक एक प्रतिनिधि ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम्स के विशेष अधिकारी एवी धर्मा रेड्डी को 1.11 करोड़ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा है। इसके साथ ही उन्होंने मंदिर प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस धन का इस्तेमाल मंदिर की ओर से श्रद्धालुओं के लिए चलाए जाने वाली नि:शुल्क भोजन योजना में खर्च करें। मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि भोजन योजना से रोजाना करीब एक लाख लोग लाभान्वित होते हैं। इसे मंदिर के पास 1985 से अब तक जमा हुए 1000 करोड़ रुपये से अधिक के कोष पर प्राप्त ब्याज से चलाया जाता है।

बता दे, इससे पहले मई महीने में मुकेश अंबानी बद्रीनाथ मंदिर पूजा के लिए पहुंचे थे। अंबानी ने बद्रीनाथ मंदिर और केदारनाथ मंदिर कमेटी को 2 करोड़ रुपए का दान दिया था। साल 2016 के हुरुन रिसर्च सेंटर के आंकड़ों के मुताबिक, मुकेश अंबानी ने उस साल कुल 303 करोड़ रुपये का दान किया था। इस मामले में वो तीसरे स्थान पर थे। दूसरे स्थान पर चीफ एग्जिक्यूटिव कृष गोपालकृष्णन थे, जिन्होंने 313 करोड़ रुपये का दान दिया। वहीं पहले स्थान पर एचसीएल के चेयरमैन शिव नाडर रहे, जिन्होंने कुल 630 करोड़ दान में दिए था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com