50 लाख रुपये के लेनदेन का मामला, ईंट से कुचलकर सेवानिवृत्त पशु डॉक्टर की निर्मम हत्या

By: Ankur Fri, 11 Sept 2020 5:46:33

50 लाख रुपये के लेनदेन का मामला, ईंट से कुचलकर सेवानिवृत्त पशु डॉक्टर की निर्मम हत्या

अधिकतर अपराध के मामले पैसों के चलते घटित होते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में दिबियापुर बाईपास पर जहां सेवानिवृत्त पशु डॉक्टर की ईंट से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई। इसके पीछे 50 लाख रुपये के लेनदेन की बात बताई जा रही हैं। इसको लेकर मृतक के पुत्र की तरजीह पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया हैं और मामले में पुलिस ने दो जनों की गिरफ्तारी की हैं।

सेवानिवृत्त पशु डॉक्टर व धान व्यापारी कैलाश नारायण दीक्षित (71) पुत्र स्व। रज्जनलाल बुधवार दोपहर तीन बजे घर से निकले थे। शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने ढूंढना शुरू किया। कोई जानकारी न मिलने पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने सौंधेमऊ-जौंरा के बीच एक खेत से शव बरामद किया। परिजनों ने उसकी पहचान कैलाश नारायण दीक्षित के रूप में की। गांव वालों ने शव फेंक कर जाने वाली गाड़ी का नंबर पुलिस को बताया। इस पर पुलिस ने धान मिल मालिक कुंवर बहादुर व उसके नौकर हाकिम को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि कैलाश नारायण दीक्षित को धान मिल में बुलाया था।

वहां पर उसे चाय में नशीली दवा मिला कर पिला दी। मिल में काम करने वाले हाकिम सिंह निषाद पुत्र बलजीत सिंह, सुधीर शुक्ला व राजीव राठौर निवासी दिबियापुर बाईपास रोड के साथ मिलकर ईंट से कूंच कर हत्या कर दी। इसके बाद शव को एक गाड़ी में डालकर सौंधेमऊ-जौंरा के बीच खेत में फेंक दिया। एसपी सुनीति, एएसपी कमलेश दीक्षित और सीओ सुरेंद्र नाथ यादव ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि 50 लाख रुपये के लेनदेन में हत्या की गई। फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़े :

# अपने पति के दोस्त के साथ ही होटल के कमरे में मिली पत्नी, गुस्साए पति ने उठाई चप्पल, पुलिस को लिखकर दिया नहीं चाहते कोई कार्रवाई

# तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर एक साल तक करता रहा दुष्कर्म

# कोरोना की वजह से समाज ने बनाया महिला डॉक्टर को मानसिक अवसाद का शिकार, की खुदकुशी

# इस वजह से नहीं मिल पाई रिया चक्रवर्ती को जमानत, NCB की 4 दलीलें

# भायखला जेल में ये है रिया चक्रवर्ती का डेली रूटीन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com