बड़ा धमाका, सिर्फ 501 रुपये में मिलेगा रिलायंस का नया जियो फोन
By: Priyanka Maheshwari Thu, 05 July 2018 12:47:57
रिलायंस इंडस्ट्रीज की आज वार्षिक आम सभा (एजीएम) में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपनी ब्रॉडबैंड सेवा जियो गीगाफाइबर ( Jio Giga Fiber) को लांच कर दिया है इसी के साथ रिलायंस जियो ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि रिलायंस जियो फोन यूजर्स को जल्द ही नया जियो फोन मिलेगा और इसका नाम जियो फोन 2 होगा। जियो फोन 2 के लिए ग्राहकों को 501 रुपये देने होंगे और पुराने फोन को वापस करना होगा। कंपनी ने इसे जियो फोन मानसून हंगामा नाम दिया है।
जियो ने यह भी कहा कि जियो फोन यूजर्स को जल्द ही दुनिया के तीन बड़े ऐप यूट्यूब, फेसबुक और व्हाट्सऐप का तोहफा मिलेगा। इवेंट के दौरान जियो ने कहा कि जियो फोन के लिए जल्द ही व्हाट्सऐप ऐप रिलीज किया जाएगा।
जियो फोन 2 के फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ा की-बोर्ड, 4जी सपोर्ट, 2.4 इंच की डिस्प्ले, 2000 एमएएच की बैटरी, 512 एमबी रैम और 4 जीबी स्टोरेज मिलेगी जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बिक्री 15 अगस्त 2018 से होगी और इसकी कीमत 2,999 रुपये है लेकिन जियो फोन को 500 रुपये के साथ वापस करके इस फोन को खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा फोन में जियो के इस फोन में वीओएलटीई और वीओवाई-फाई यानी वॉयस ओवर वाई-फाई मिलेगा। इसके अलावा फोन में एफएम, वाई-फाई, जीपीएस और एनएफसी जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।