आंध्र प्रदेश : तेज़ आवाज़ के साथ युवक की पैंट में फट गया स्मार्टफोन

By: Priyanka Maheshwari Mon, 02 Sept 2019 11:17:29

आंध्र प्रदेश : तेज़ आवाज़ के साथ युवक की पैंट में फट गया स्मार्टफोन

स्मार्टफोन (Smartphone) के फटने की खबरें आजकल आम हो गई हैं। अब ऐसी ही एक घटना आंध्र प्रदेश से सामने आई है। Fossbytes की रिपोर्ट के मुताबिक यहां रहने वाले 31 साल के मधु बाबू के पैंट में रखा फोन गर्म होने लगा और फिर ब्लास्ट हो गया। मधु बाबू का कहना है कि वह सुबह ऑफिस जाने के लिए घर से निकल रहे थे। जैसे ही वह बाइक स्टार्ट करने वाले थे, उसी वक्त उन्हें महसूस हुआ कि पॉकेट में रखा Redmi 6A धीरे-धीरे गरम हो रहा है और फिर धमाकेदार आवाज़ के साथ फोन ब्लास्ट हो गया और उनकी जेब से धुआं निकलता दिखने लगा। इस पूरे हादसे में मधु को भी मामूली चोटें आईं।

phone explode,phone fire,xiaomi phone catches fire,xiaomi phone explode,redmi 6a catches fire,phone blast,news,news in hindi ,फट गया स्मार्टफोन

इस घटना को लेकर मधु का कहना था कि फोन इस तरह जलने लगा जैसे किसी ने इसे केरोसिन में भिगोकर आग लगा दी हो। मधु ने बताया कि फोन का कवर भी पूरी तरह जल गया और कवर ना होता तो उसे और भी चोटें आ सकती थीं।

अप्रैल 2019 में ख़रीदा था

मधु के मुताबिक उसने अप्रैल 2019 में नया Redmi 6A खरीदा था। फोन की कंडिशन पूछे जाने पर बताया कि शुरू के 4-5 महीने तो फोन ठीक चला मगर उसके बाद उसमें परेशानी आने लगी। बाबू ने ये भी बताया कि उसने निकलने से दो घंटे पहले अपना स्मार्टफोन चार्ज किया था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com