RBI: 20 रुपये के नए नोट का ऐलान, पहले के मुकाबले होगा थोडा छोटा
By: Priyanka Maheshwari Tue, 25 Dec 2018 3:12:25
रिजर्व बैंक जल्द ही 20 रुपए का नया नोट जारी करने वाला है। RBI की ओर से जारी एक नोट के अनुसार, 20 रुपए के नए नोट में कई अतिरिक्त सुरक्षा फीचर होंगे। आरबीआई इससे पहले 10, 50, 100 और 500 रुपए का नया नोट जारी कर चुका है। यह सभी नोट महात्मा गांधी सीरीज के जारी किए गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 20 रुपए के नए नोट पर भी ऐतिहासिक इमारत का फोटो लगाया जा सकता है। यह इमारत महाराष्ट्र की अजंता की गुफा हो सकती है। अजंता की गुफा यूनेस्को की ओर से विश्व धरोहर के रूप में घोषित की गई है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 20 रुपए का यह नया नोट पुराने के मुकाबले करीब 20 फीसदी छोटा होगा। नए नोट के आने के बाद भी 20 रुपए के पुराने सभी नोट मान्य रहेंगे। 20 रुपए का यह नया नोट नोटबंदी के बाद जारी होने वाला 7वां नोट होगा। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नया नोट गहरा लाल रंग या धानी रंग का हो सकता है।
आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक 31 मार्च 2016 तक भारत में 20 रुपए के 492 करोड़ नोट चलन में थे। मार्च 2018 में इनकी संख्या बढ़कर 1000 करोड़ हो गई। मार्च 2018 के अंत तक भारत के कुल नोटों में 20 रुपए के नोट का 9।8 फीसदी हिस्सा था। नए नोट में पुराने 20 रुपए के नोट के मुकाबले सुरक्षा के भी बेहतर फीचर्स होंगे। हाल ही में आरबीआई ने 100 रुपए का नया नोट जारी किया था। इस नोट में गुजरात की रानी की बाव का चित्र था।
जब भी नया नोट जारी होता है तो बैंकों को अपने एटीएम को उसके मुताबिक ढालना होता है। नोट के आकार में बदलाव होने पर एटीएम की ट्रे से वो निकल नहीं पाते हैं। हालांकि 20 के नए नोट के साथ ऐसा नहीं होगा। अभी एटीएम से 20 रुपए के नोट निकालने की सुविधा नहीं है।