....जब अटल बिहारी वाजपेयी ने नरेंद्र मोदी पर उठाया हाथ, देखें यह वायरल वीडियो

By: Pinki Thu, 16 Aug 2018 2:12:34

....जब अटल बिहारी वाजपेयी ने नरेंद्र मोदी पर उठाया हाथ, देखें यह वायरल वीडियो

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत बुधवार को और बिगड़ गई। जानकारी के मुताबिक वाजपेयी को पिछले तीन दिनों से वेंटिलेटर पर रखा गया है। एम्स ने उनके स्वास्थ्य पर एक बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि पिछले 24 घंटे से उनकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनकी तबीयत खराब होने का समाचार मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल और मीनाक्षी लेखी समेत कई नेता उनसे मिलने के लिए एम्स पहुंचे और उनके स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टरों से चर्चा की। पीएम मोदी बुधवार की शाम में करीब सवा सात बजे एम्स पहुंचे और वहां करीब 50 मिनट तक रुके। अटल बिहारी वाजपेयी लगभग दो महीने से AIIMS में भर्ती हैं। भारत को आगे बढ़ाने में अटल बिहारी वाजपेयी का अहम योगदान है। अटल जी के घर के बाहर धारा 144 लगाई गई है। इसी बिच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिमसें वो नरेंद्र मोदी को प्यार से हाथ थपथपाते नजर आ रहे हैं। ये रेयर वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखकर आपको भी यकीन हो जाएगा कि वो नरेंद्र मोदी को कितना पसंद करते हैं।

अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री के रूप में तीन बार देश का नेतृत्व किया है। वे पहली बार साल 1996 में 16 मई से 1 जून तक, 19 मार्च 1998 से 26 अप्रैल 1999 तक और फिर 13 अक्टूबर 1999 से 22 मई 2004 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं। अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी के कवि, पत्रकार और प्रखर वक्ता भी हैं। भारतीय जनसंघ की स्थापना में भी उनकी अहम भूमिका रही है। वे 1968 से 1973 तक जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे।

आजीवन राजनीति में सक्रिय रहे अटल बिहारी वजपेयी लम्बे समय तक राष्ट्रधर्म, पाञ्चजन्य और वीर अर्जुन आदि पत्र-पत्रिकाओं के सम्पादन भी करते रहे हैं। वाजपेयी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्पित प्रचारक रहे हैं और इसी निष्ठा के कारण उन्होंने आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प लिया था। सर्वोच्च पद पर पहुंचने तक उन्होंने अपने संकल्प को पूरी निष्ठा से निभाया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com