बाबा था या सब्जी वाला, भक्तो को लूट कर बनाई करोड़ो की सम्पति
By: Priyanka Maheshwari Tue, 05 Sept 2017 1:06:48
साध्वी यौन शोषण मामले में राम रहीम तो रोहतक जेल में 20 साल की सजा काट रहा है। लेकिन उसके रोज नए-नए किस्से सामने आ रहे हैं। बाबा खुद को भगवान का दूत बताता था। धर्म की आड़ में वह लोगों का फायदा उठाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था। गुरमीत डेरा प्रेमियों को सोने के भाव से सब्जियां बेचा करता था
क्या आपने सुने है सब्जियों के ऐसे दाम -:
# एक हरी मिर्च एक हजार की और आधा किलो मटर लाख की
# 5000 रुपये में एक पपीता बेचता था बाबा
# बाबा बैंगन के साइज के हिसाब से उसके रेट तय करता था। एक छोटा बैंगन एक हजार रुपए का अगर बैंगन का साइज बड़ा हो तो उसकी कीमत और बढ़ ज्यादा होती थी।
# राम रहीम की सब्जी मंडी में मटर के पांच दानों का पैक एक हजार रुपए में मिलता है। अगर आपने आधा किलो मटर लिया होता तो करीब लाखों में उसकी कीमत होती।
क्यों खरीदते थे भक्त इतनी महंगी सब्जिया -:
# भक्त राम रहीम के इतने अंध भक्त थे की वह किसी भी दाम पर इन सब्जियों को खरीद लेते थे।
# भक्त कहते थे हमारे पिता ने अपने हाथ से इन सब्जियों को उगाया है। इन्हें खाने से हमें कोई बीमारी नहीं होगी।
# अंधभक्ति ऐसी थी कि बाबा के बाग की सब्जी का स्वाद हर कोई चखना चाहता था।
# परिवार के एक सदस्य को भी हजारों की कीमत का मटर का एक दाना मिलता तो वो खुद को धन्य समझता।
जानते है इसके के बारे में पूरा सच -
# आपको बता दें बाबा राम रहीम का सिरसा में डेरा करीब 700 एकड़ में फैला है, जहां वह सैंकड़ो एकड़ में खेती भी करता है।
# बाबा की सब्जी इतनी महंगी होती थी की दुनिया की किसी सब्जी मंडी में इतनी महंगी सब्जी नहीं बिकती होगी।
# राम रहीम अपने भक्तों को मन मुताबिक दामों पर सब्जी बेचता था। वह भक्तों को भगवान का प्रसाद के नाम पर फंसाता था।
बाबा भोली जनता को अपने जाल में फसा लिया करता था और लोगो को भगवान का डर दिखा कर लूट लिया करता था । बाबा के फेके ऐसे जालो में भोली जनता फस चुकी थी जिससे बाबा ने करोड़ो की सम्पति के साथ अपनी राजनितिक पहचान भी बना ली थी लेकिन अब उसके यह पहचान किसी काम की नही रही ।