राखी वॉर : रक्षाबंधन पर भी जय श्रीराम-जय बंगाल, बाजार में छाए मोदी-ममता

By: Pinki Wed, 14 Aug 2019 1:44:31

राखी वॉर : रक्षाबंधन पर भी जय श्रीराम-जय बंगाल, बाजार में छाए मोदी-ममता

लोकसभा चुनावों के दौरान शुरू हुआ पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच राजनीतिक संघर्ष अभी भी जारी है। अब इसका असर पश्चिम बंगाल में साफ़ दिखाई दे रहा है। इस बार रक्षाबंधन पर पश्चिम बंगाल के बर्धवान में ममता और मोदी राखी की धूम है और इस राखी वॉर में भी लोग सिर्फ इन्हीं दोनों के नाम की राखी खरीदना पसंद कर रहे हैं।

raksha bandhan,mamta modi rakhi,bjp,tmc,west bengal,raksha bandhan news in hindi,news,news in hindi ,रक्षाबंधन,पश्चिम बंगाल

इतना ही नहीं राज्य की सीएम ममता बनर्जी के जय श्री राम के नारे पर भड़कने के बाद वहां राखी में भी यह लड़ाई नजर आ रही है। एक तरफ जहां मोदी के सर्मथक जय श्री राम वाली राखी खरीद रहे हैं तो वहीं ममता की पार्टी के समर्थक जय बांग्ला वाली राखी को पसंद कर रहे हैं।

raksha bandhan,mamta modi rakhi,bjp,tmc,west bengal,raksha bandhan news in hindi,news,news in hindi ,रक्षाबंधन,पश्चिम बंगाल

दोनों ही पार्टियां रक्षाबंधन के इस मौके पर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने की कोशिश में लगी हुई हैं। बीजेपी के समर्थक जहां मोदी राखी के जरिए पीएम मोदी की छवि को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। वहीं तृणमूल के समर्थक ममता दीदी वाली राखी से लोगों को टीएमसी के पाले में लाने की कोशिश कर रहे हैं।
राखी की कीमत 10 रुपये से लेकर 45 रुपये तक
अब बात अगर इन राखियों की कीमत की करें तो जहां साधारण राखियां बेहद कम दाम में बिक रही हैं। वहीं मोदी राखी और ममता राखी की कीमत 10 रुपये से लेकर 45 रुपये तक है। मोदी और ममता राखी की डिमांड को लेकर राखी बेचने वाले दुकानदार ने कहा कि बाजार में दोनों राखियों की अच्छी मांग है और लोग इसे खूब खरीद रहे हैं।

रक्षाबंधन में राखी के नाम पर इस प्रतीकात्मक लड़ाई को लेकर बर्धवान पूर्व के बीजेपी जिला सभापति संदीप नंदी ने कहा, 'राजनीतिक पार्टियां जनसंयोग के काम में रक्षाबंधन को हथियार बनाती हैं और हमने भी ऐसा किया है। लेकिन इसमें कोई राजनीति नहीं है। ये भाई-बहन का त्योहार है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com