राकेश झुनझुनवाला ने इस कंपनी पर लगाया दाव, खरीदे 4 करोड़ शेयर

By: Pinki Thu, 15 Oct 2020 8:16:55

राकेश झुनझुनवाला ने इस कंपनी पर लगाया दाव, खरीदे 4 करोड़ शेयर

शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने अब टाटा मोटर्स (Tata Motors) पर बड़ा दांव लगाया है। राकेश झुनझुनवाला हमेशा उन कंपनियों के शेयरों में निवेश करते हैं, जिनसे शानदार रिटर्न मिलने की उम्मीद रहती है। इस कड़ी अब उन्होंने टाटा मोटर्स को चुना है। दरअसल, वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही यानी जुलाई से सितंबर के बीच राकेश झुनझुनवाला ने टाटा मोटर्स में बड़ा निवेश किया है। 15 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की एक फाइलिंग में टाटा मोटर्स ने कहा कि 30 सितंबर को खत्म हुई दूसरी तिमाही में राकेश झुनझुनवाला ने कंपनी के 4 करोड़ शेयर खरीदे। दरअसल, दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स के बेहतर नतीजे पेश करने का अनुमान लगाया जा रहा है। टाटा मोटर्स की वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही के नतीजे 27 अक्टूबर को जारी हो सकते हैं। इसी दिन कंपनी की बोर्ड बैठक होने वाली है।

rakesh jhunjhunwala,tata motors,shares,tata motors shares,share market news,bse,nse,news ,टाटा मोटर्स,राकेश झुनझुनवाला

इस खबर के बाद गुरुवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे टाटा मोटर्स के शेयर में 1.49% बढ़त देखी गई थी। लेकिन शेयर बाजार में भारी गिरावट की वजह से कारोबार के अंत में टाटा मोटर्स के शेयर 3% से ज्यादा टूटकर 126.55 रुपये पर बंद हुआ।

बता दें, दूसरी तिमाही में टाटा की गाड़ियों की बिक्री में 5% का इजाफा हुआ है। टाटा मोटर्स ने 1.14 लाख गाड़ियां दूसरी तिमाही में बेची हैं। कोरोना संकट के बीच अब टाटा की गाड़ियों की बिक्री रफ्तार पकड़ रही है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में नेक्सॉन की अच्छी खासी डिमांड है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com