Article 370 : रजनीकांत ने PM मोदी और शाह की करी तारीफ, बताया कृष्ण-अर्जुन

By: Pinki Sun, 11 Aug 2019 1:55:51

Article 370 : रजनीकांत ने PM मोदी और शाह की करी तारीफ, बताया कृष्ण-अर्जुन

मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्‍छेद 370 (Article 370) हटाने के फैसले से सुपरस्टार रजनीकांत काफी खुश है। उन्होंने इस फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि जम्‍मू और कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाया जाना सरकार का अच्‍छा फैसला है। इसके लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बधाई। रजनीकांत ने आगे कहा कि पीएम मोदी और शाह कृष्‍ण-अर्जुन की तरह हैं।

रजनीकांत ने कहा, 'जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 को हटाया जाना अच्‍छा फैसला है। इसके लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बधाई।'

pm narendra modi,amit shah,section 370,pm modi,arjun krishna,narendra modi news in hindi,rajinikanth,amit shah news in hindi,jammu kashmir,article 370 news in hindi,news,news in hindi ,पीएम मोदी, कृष्णा, अर्जुन,अनुच्‍छेद 370,रजनीकांत

उन्होंने कहा, 'गृह मंत्री अमित शाह जी मिशन कश्मीर पूरा करने के लिए आपको दिल से बहुत शुभकामनाएं। जिस तरह से आपने इसे पूरा किया वो कमाल का था। खासतौर से जब आपने संसद में भाषण दिया, जबरदस्त सर, जबरदस्त।'

अपनी बात आगे बढ़ाते हुए रजनीकांत ने कहा, 'अब लोग अमित शाह की शक्ति को समझेंगे। अमित शाह जी और मोदी जी कृष्ण और अर्जुन की जोड़ी की तरह हैं।' रजनीकांत ने यह बातें चेन्‍नई में आयोजित किताब विमोचन कार्यक्रम में कहीं। किताब का शीर्षक है, "लिस्निंग, लर्निग एंड लीडिंग' (Listening, Learning and Leading)"। इस किताब में पिछले दो साल के दौरान देश के सभी प्रदेशों और केद्र शासित राज्यों में उपराष्ट्रपति के 330 सार्वजनिक आयोजनों की कुछ झलकियां हैं।

किताब में नायडू के प्रमुख राजनयिक सम्मेलनों का जिक्र है, जिनमें चार महादेशों के 19 देशों के उनके दौरे शामिल हैं। इसके अलावा, किताब में बतौर राज्यसभा सभापति उनकी उपलब्धियों और पहलों का उल्लेख है। किताब विमोचन कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय पर्यावरण, वन जलवायु परिवर्तन और सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा किया जा रहा है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com