
जयपुर। शुक्रवार शाम गोपालपुरा स्थित एक होटल में शहर की उन असाधारण महिलाओं को राजस्थान वीमेन अचीवमेंट अवार्ड ( Rajasthan Women Achievement Award ) से सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने उत्कृष्ट कार्यों द्वारा समाज मे एक विशिष्ट पहचान बनाई है।
शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन की ओनर अम्बालिका राज द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि मनन चतुर्वेदी ( Manan Chaturvedi ) तथा विशिष्ट अतिथि पदम श्री गुलाबो सपेरा,एएसपी सुनीता मीणा,राजेन्द्र खींचीं व पवन गोयल, दिपक राज शर्मा ,संदीप रावत,बेटी फाउडेशंन से राहुल शर्मा ने विभिन क्षेत्रों में समाज को अमिट योगदान देने वाली नारी-शक्ति को सम्मानित किया। संकल्प सेवा संस्थान के अध्यक्ष आलोक कौशिक का अतिथि के रुप मे विशेष सहयोग रहा | साथ ही पूनम खंगारोत एवं मधुलिका सिह का बहुत सहयोग रहा।

मनन चतुर्वेदी ने कहा कि नारी चाहें घरेलू महिला हो या कामकाजी महिला,दोनों ही मोर्चों पर उसे संघर्षों का सामना करना पड़ता है। ऐसी साहसी व हुनरमंद महिलाओं को सम्मानित करते हुए हमें गर्व महसूस होता है।
जगमगाती लाइट्स व म्यूजिक के बीच सेलिब्रिटी मॉडल निशा यादव के साथ मॉडल्स ने रैंप वॉक में पंकज सुरभि की ड्रेसस को अपनी दिलकश अदाओं के साथ शोकेस किया।

शो आर्गेनाइजर अम्बालिका राज ने इस शो का उद्देश्य बताते हुए कहा कि नारी-शक्ति के सम्मान के लिए वो प्रतिबद्ध हैं और अपने इस सेवा प्रकल्प को नये आयाम देने के लिए निरंतर प्रयासरत है |शो में सहयोग के लिए राधेश्याम गुप्ता, दीपक राज,रिंकू गुर्जर , विजय जैन,शेरसिंह बघेला, निर्मला सेवानी, मधुकांत मोदी, गोविदं ,कैमरामैन अश्विन तथा तुषार व हीरालाल ,मनोज ,एंकर शिवम गौड़ व करिश्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया।






















