राजस्थान : वसुन्धरा राजे ने चम्बल-सवाई माधोपुर-नादौती पेयजल परियोजना का मंडरायल पहुंचकर किया निरीक्षण
By: Priyanka Maheshwari Sat, 09 June 2018 09:43:33
करौली । मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार को करौली जिले के मंडरायल पहुंचकर चम्बल-सवाई माधोपुर-नादौती पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पेयजल की दृष्टि से महत्वपूर्ण इस परियोजना का काम जल्द से जल्द पूरा करें।
गंगापुर सिटी में जनसंवाद कार्यक्रम के पश्चात श्रीमती राजे शाम को मंडरायल पहुंचीं और इस परियोजना के तहत चम्बल नदी पर बन रहे इन्टेक वेल के कार्यों को देखा। श्रीमती राजे ने निर्देश दिए कि करौली और सवाई माधोपुर जिले के लिए महत्वपूर्ण इस परियोजना से नादौती-गंगापुर एवं करौली को पानी अतिशीघ्र उपलब्ध कराया जाए। मुख्यमंत्री को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव श्री रजत कुमार मिश्र ने निर्माणाधीन इन्टेक वेल सहित परियोजना के अन्य कार्यों की प्रगति की जानकारी दी।
जिला कलक्टर श्री अभिमन्यु कुमार ने बताया कि परियोजना से 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पानी पहुंचा दिया गया है। उन्होंने बताया कि करौली, नादौती एवं गंगापुर तक मीठा पानी शीघ्र पहुंचा दिया जाएगा।
इस अवसर पर गंगापुर विधायक श्री मानसिंह गुर्जर, जिला पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कयाल सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।