शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने केंद्रीय संस्कृति मंत्री एवं खेल राज्य मंत्री से की मुलाकात
By: Priyanka Maheshwari Thu, 12 Apr 2018 6:05:09
अजमेर। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्र सरकार के कई मंत्रियों से मुलाकात कर अजमेर के लिए सुविधाएं दिलाने का आग्रह किया। केंद्रीय संस्कृति मंत्री श्री महेश शर्मा ने अजमेर के नया बाजार में मल्टी स्टोरी पाकिर्ंग में अनुमति शीघ्र दिलाने का भरोसा दिलाया। इसी तरह केंद्रीय खेल राज्यमंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह ने अजमेर में खेल सुविधाएं बढ़ाने के लिए अतिरिक्त मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।
शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने बुधवार को केंद्रीय संस्कृति मंत्री श्री महेश शर्मा से मुलाकात की। उन्होंने श्री शर्मा से आग्रह किया कि अजमेर के नयाबाजार में मल्टी स्टोरी पाकिर्ंग का मामला मंत्रालय की क्लीयरेंस के अभाव में अटका हुआ है। इस पर श्री शर्मा ने कहा कि यह प्रकरण शीघ्र ही निस्तारित किया जाएगा। इसी तरह उन्होंने अजमेर में बनने वाले साईंस पार्क के बारे में चर्चा की। श्री देवनानी ने उन्हें बताया कि केंद्र सरकार की ओर से पांच करोड़ राशि की मंजूरी मिल चुकी है। इस पार्क के लिए 5 करोड़ की राशि अजमेर स्मार्ट सिटी योजना से दी जाएगी। यह पार्क दस करोड़ की लागत से बनेगा।
शिक्षा राज्यमंत्री ने आज दिल्ली में केंद्रीय खेल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री राज्यवर्धन सिंह से भी मुलाकात की। उन्होंने श्री सिंह को जानकारी दी कि अजमेर के जवाहर स्कूल में एक करोड़ की लागत से इंडोर खेल स्टेडियम बन रहा है। शीघ्र ही यह बन कर तैयार हो जाएगा। उन्होंने खेल राज्यमंत्री से अजमेर में नया स्पोर्ट्स हब बनाने के लिए अतिरिक्त राशि की मांग की। श्री सिंह ने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही अजमेर में खेल सुविधाओं के विकास के लिए स्वीकृति जारी की जाएगी।