राजस्थान महोत्सव के तहत मसाला चौक में रविवार को ‘सजदा‘ एवं सेन्ट्रल पार्क में ‘कथक समारोह-2018‘ का शानदार आयोजन
By: Priyanka Maheshwari Mon, 26 Mar 2018 2:53:58
जयपुर। राजस्थान महोत्सव के आयोजन के तहत आज रविवार की शाम मसाला चौक में एक शायरी और संगीत से सराबोर कार्यक्रम ‘सजदा‘ का आयोजन किया गया वहीं सेन्ट्रल पार्क में कथक समारोह-2018 में कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी। यह आयोजन राजस्थान पर्यटन विभाग और जयपुर विकास प्राधिकरण के सौजन्य से किया गया। रविवार अवकाश का दिन होने के कारण इन दोनों ही कार्यक्रमों में काफी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
मसाला चौक में आयोजित ‘सजदा‘ में हरियाणा सरकार के पर्यटन मंत्रालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं ‘कुरूक्षेत्र‘ सहित छह पुस्तकों के लेखक एवं भाषा परिवर्तन कला में निपुण (वॉयस ओवर) विजयवर्धन ने अपने विशेष शायराना अंदाज में श्रोता दर्शकों को प्रभावित किया। हर्षवर्धन एक वॉयस ओवर कलाकार के रूप में अपनी आवाज कई वृत्त चित्रों समाजिक सरोकारों के तहत होने वाले थिएटर्स एवं कवि सम्मेलनों में प्रस्तुत कर चुके हैं। जयपुर में भी उन्होंने अपनी इस महारथ का प्रदर्शन बेहद ही शानदार तरीके से किया जिसका दर्शकों ने वाह-वाह और करतल ध्वनि से स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य सचिव, पर्यटन डॉ. सुबोध अग्रवाल अौर आयकर आयुक्त रोली अग्रवाल थे।
इसी कार्यक्रम में पेशे से संगीत के अध्यापक कमल जोशी ने अपनी गायन कला का प्रदर्शन किया।
सेन्ट्रल पार्क में शाम 7 बजे से राजस्थान महोत्सव के आयोजनों के तहत राजस्थान पर्यटन विभाग एवं जयपुर कथक केन्द्र की संयुक्त प्रतिभागिता में ‘कथक समारोह-2018‘ का आयोजन किया गया। इस समारोह में जयपुर कथक केन्द्र और कोलकता के असीम बंधु और उनके दल अपनी प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर राजस्थान पर्यटन विभाग के उच्चाधिकारी तथा जयपुर कथक केन्द्र की सचिव डॉ. शिखा, नृत्य गुरू पंडित राजकुमार जबड़ा और आचार्य डॉ. रेखा ठाकुर भी उपस्थित रही। इसका आगाज नृत्त वंदना, देवताओं के मंगलाचरण के साथ शुरू किया गया, इसके बाद, ठाट, आमद, सलामी, पड़न, परमेलु, गत, तिहाई आदि पद संचलन की विधाओं का प्रदर्शन किया गया।