सरकार ने बदली गांवों की तस्वीर, सँवार दी ग्रामीणों की तकदीर : किरण माहेश्वरी

By: Pinki Sun, 01 Apr 2018 8:09:09

सरकार ने बदली गांवों की तस्वीर, सँवार दी ग्रामीणों की तकदीर : किरण माहेश्वरी

जयपुर। उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने कहा है कि सरकार ने समग्र ग्रामीण विकास के साथ ही ग्रामीणों के सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए भरपूर प्रयास किए हैं और इनका लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है। सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की बदौलत हर तरफ चौतरफा विकास हुआ है जिसने ग्रामीणों की तकदीर और गांवों की तस्वीर बदल दी है।

उच्च शिक्षा मंत्री ने रविवार को राजसमन्द जिले की रेलमगरा पंचायत समिति अन्तर्गत खड़बामनिया गांव में मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अन्तर्गत 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित खड़बामनिया ग्राम सेवा सहकारी समिति के गोदाम के उद्घाटन समारोह में यह बात कही। उच्च शिक्षा मंत्री ने फीता काटा तथा पट्टिका का अनावरण कर गोदान का लोकार्पण किया।

rajasthan,rajasthan news,kiran maheshwari ,राजस्थान,राजस्थान न्यूज़,किरण महेश्वरी

उच्च शिक्षा मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हाल के वर्षों में सरकार ने गांवों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के क्षेत्र में इतना अधिक काम किया है कि अब कोई भी चहुंमुखी विकास से आए बदलाव को नकार नहीं सकता। श्रीमती माहेश्वरी ने खड़ बामणिया ग्राम पंचायत क्षेत्र में हुए करोड़ों के विकास कार्यों को गिनाया और कहा कि क्षेत्र भर में ग्राम्य विकास की नई तस्वीर उभर कर सामने आयी है।

rajasthan,rajasthan news,kiran maheshwari ,राजस्थान,राजस्थान न्यूज़,किरण महेश्वरी

रामीणों ने जताया मंत्री का आभार

लोकार्पण समारोह में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों तथा स्थानीय ग्रामीण प्रतिनिधियों ने खड़बामणिया सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हुए अपूर्व एवं व्यापक विकास के लिए उच्च शिक्षा मंत्री का आभार जताया।

उच्च शिक्षा मंत्री के प्रयासों से 1.75 करोड़ की राशि से पेयजल टंकी निर्माण एवं पाईप लाईन, 60 लाख की लागत वाले गौरव पथ तथा 20 लाख रुपए की लागत के सामुदायिक भवनों के निर्माण कराया गया।

rajasthan,rajasthan news,kiran maheshwari ,राजस्थान,राजस्थान न्यूज़,किरण महेश्वरी

सोनियाणा में पेयजल टंकी, पाईप लाईन एवं सीसी सड़कों का लोकार्पण किया

उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने रविवार को राजसमन्द जिले की रेलमगरा पंचायत समिति अन्तर्गत पछमता ग्राम पंचायत के सोनियाणा गांव में 30 लाख रुपए की लागत से बनी पेयजल टंकी एवं पाईपलाईन तथा 20 लाख रुपए की लागत से निर्मित सीसी सड़कों को लोकार्पण किया।

rajasthan,rajasthan news,kiran maheshwari ,राजस्थान,राजस्थान न्यूज़,किरण महेश्वरी

इस अवसर पर विशेष रूप से गांव की महिलाओं ने पेयजल टंकी बनाकर घर-घर शुद्ध पेयजल का प्रबन्ध करने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री का आभार जताया और महिलाओं के समूहों ने श्रीमती माहेश्वरी को पुष्पहार पहनाकर अभिनंदन किया। इस दौरान श्रीमती माहेश्वरी ने ग्रामीण विकास की गतिविधियों को गिनाते हुए इनका पूरा-पूरा लाभ पाने का आह्वान किया।

rajasthan,rajasthan news,kiran maheshwari ,राजस्थान,राजस्थान न्यूज़,किरण महेश्वरी

इस दौरान रेलमगरा पंचायत समिति के प्रधान श्री प्रभुलाल भील, उप प्रधान श्री सुरेश जाट, सरपंच प्रतिभा चौधरी, समाजसेवी सर्वश्री अरुण बोहरा, मानसिंह बारहठ, रोशन टुकलिया, भगवानजी, रोशन शर्मा, इन्द्रमल जाट, बद्रीलाल, मदनलाल एवं क्षेत्र के प्रतिनिधिगण तथा स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

rajasthan,rajasthan news,kiran maheshwari ,राजस्थान,राजस्थान न्यूज़,किरण महेश्वरी

चापाखेड़ी गांव में किया 3 सीसी सड़कों का लोकार्पण

उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने रविवार को राजसमन्द जिले की रेलमगरा पंचायत समिति का दौरा किया और विभिन्न ग्रामीण विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

rajasthan,rajasthan news,kiran maheshwari ,राजस्थान,राजस्थान न्यूज़,किरण महेश्वरी

उच्च शिक्षा मंत्री ने रेलमगरा पंचायत समिति की पछमता ग्राम पंचायत अन्तर्गत चापाखेड़ी गांव में 15 लाख रुपए की लागत से बनी 3 सीसी सड़कों का लोकार्पण किया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com