राजस्थान / लोहावट में 16 वर्षीय लड़की का शव ट्रैक पर मिला, सुसाइड नोट में मां, बहनें और पड़ोसी द्वारा परेशान करने का जिक्र

By: Pinki Tue, 22 Sept 2020 10:17:56

राजस्थान / लोहावट में 16 वर्षीय लड़की का शव ट्रैक पर मिला, सुसाइड नोट में मां, बहनें और पड़ोसी द्वारा परेशान करने का जिक्र

लोहावट में सोमवार सुबह रेलवे ट्रैक पर 16 वर्षीय लड़की का शव मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों ने स्थानीय पुलिस व रेलवे पुलिस को सूचना दी। मृतका की पहचान लोहावट निवासी 12 वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा के रूप में हुई है। उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला है। पुलिस ने शव ट्रैक से हटाया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है। घटना रात 2 से 4 बजे के बीच की है। ग्रामीणों ने सुबह 4 बजे के करीब शव ट्रैक पर देखा।

क्या लिखा सुसाइड नोट में?

सुसाइड नोट में छात्रा द्वारा अपनी मां, बहनें, पड़ोसी नर्स श्रवणी विश्नोई, प्रेम विश्नोई व बजरंग ढाका पर परेशान करने का जिक्र है। साथ ही एक युवक के प्रति प्रेम का इजहार लिखा है। उसमें लिखा है कि वह मजबूर होकर यह कदम उठा रही है। जानकारी के अनुसार लड़की के पिता की मौत 8 महीने पहले हो गई थी। इसके बाद वह कस्बे के विशनावास में मां व बहनों के साथ रहती थी। वे 6 बहनें है। इनमें 4 ससुराल जाती है। सुसाइड नोट मे लिखा है कि पिता का निधन 8 माह पहले सड़क हादसे में हो गया था। वह पिता से बहुत प्यार करती थी। पिता के चले जाने के बाद मां व बहन मुझे परेशान करने लगी। पड़ोस में रहने वाली नर्स पर भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। यह भी लिखा कि खुद की मजबूरी के चलते वह यह कदम उठा रही है। दो युवकों पर धोखा देने का आरोप है। दूसरी ओर मां व बहनों ने हत्या कर शव ट्रैक पर डालने का आरोप लगाया। हालांकि उन्होंने किसी तरह की रिपोर्ट पुलिस को नहीं दी। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस जांच में जुटी है कि हत्या है या आत्महत्या।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान / धौलपुर में तमंचा दिखाकर 14 साल की बच्ची से गैंगरेप, गुस्साए परिजनों ने आरोपी को पकड़कर पेड़ से लटकाया

# झाड़ू से कोरोना वायरस फैलने का खतरा, AIIMS के डॉक्टर ने बताया कैसे

# IPL 2020 : आज होगी CSK और RR में भिडंत, यह हो सकती हैं संभावित एकादश

# संसद में पहली बार रातभर प्रदर्शन, धरने पर बैठे सांसदों के लिए सुबह चाय लेकर पहुंचे उपसभापति

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com