रेलवे भर्ती 2018 : 90,000 से बढ़कर 1,10,000 होंगी वैकेंसी, रेल मंत्री ने ट्विट कर दी जानकारी
By: Priyanka Maheshwari Fri, 30 Mar 2018 07:53:26
रेलवे जल्द ही 20 हजार अतिरिक्त लोगों की रिक्त पदों पर भर्तियां करेगा। यह जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर दी। इससे पहले रेलवे ने 90 हजार रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। इस तरह कुल रिक्तियों की संख्या बढ़कर 1.10 लाख हो गई है। केंद्रीय मंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘युवाओं के लिए रेलवे में 1.10 लाख नौकरियां: दुनिया का सबसे बड़ा भर्ती अभियान हुआ और बड़ा।’ आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) और आरपीएसएफ (रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स) में 9 हजार से ज्यादा भर्तियां निकलेंगी। इसके अलावा L-2 में 10 हजार से ज्यादा अतिरिक्त नौकरियां निकलेंगी। आरपीएफ और आरपीएसएफ के लिए अधिसूचना 19-25 मई 2018 के रोजगार समाचार में प्रकाशित होगी। भारतीय रेलवे ने यह जानकारी अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित कर दी है।
इसके अलावा रेलवे ने वर्तमान में जो ग्रुप डी (62000) और ग्रुप सी (टेक्नीशियन व असिस्टेंट लोको पायलट) के पदों पर 90 हजार भर्तियां निकाली हुई हैं, उसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2018 है। 26 मार्च तक इन पदों के लिए 2 करोड़ से भी ज्यादा युवा आवेदन कर चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि तक ये आंकड़ा और भी बढ़ेगा। अधिकारी ने कहा कि सहायक लोको पायलट और टेक्नीशियन के ही 50 लाख से अधिक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं।
यह रेलवे की अभी तक की सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया है। इतनी बड़ी तादाद में आवेदनकों के परीक्षा में शामिल होने पर यह परीक्षा कराना भी रेलवे के लिए एक बड़ी चुनौती होगी।