रेलवे कर्मचारियों को सरकार देने वाली है बड़ा तोहफा! बोनस पर कैबिनेट कल लेगी फैसला
By: Priyanka Maheshwari Tue, 09 Oct 2018 5:27:17
फेस्टिवल सीजन से पहले सरकार रेल कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने वाली है। सीएनबीसी आवाज को सूत्रों की ओर मिली जानकारी में यह बात निकलकर सामने आई है कि सरकार बुधवार को रेल कर्मचारियों को बोनस देने के प्रस्ताव पर फैसला ले सकती है जिसके चलते रेलवे के प्रति कर्मचारी को 18000 रुपये बोनस के तौर पर मिल सकते है। गौरतलब है कि हर साल राज्य और केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को दीवाली बोनस देती है। ऐसे में माना जा रहा है कि रेलवे के बाद केंद्र व राज्य सरकारे भी जल्द ही अपने कर्मचारियों को आकर्षक बोनस का तोहफा दे सकती हैं।
आपको बता दें कि हर साल 78 दिन का वेतन बोनस के तौर पर दिया जाता है। रेलवे के करीब 12 लाख नॉन गजटेड कर्मचारियों को इससे फायदा होगा। 78 दिन का वेतन बोनस के तौर मिलेगा-मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन (एआईआरएफ) की मांग को मानते हुए बोर्ड ने 78 दिन का बोनस देने का निर्णय लिया है। यह बोनस रेलवे बोर्ड के क्लास थ्री व फोर कर्मचारियों को मिलेगा। इसके लिए अलग से सप्लीमेंट्री बिल पास करके एक ही दिन में सीधे कर्मचारियों के बैंक खातों में बोनस के रुपए डाल दिए जाएंगे। उत्पादकता के आधार (पीएलबी) पर बोनस मिलेगा। बीते साल 3500 की सीलिंग लिमिट बढ़ाकर 7000 रुपए की थी।