'कश्मीर से बहू लाएंगे' वाले बयान पर घिरे हरियाणा के CM खट्टर, राहुल गांधी, ममता बनर्जी और स्वाति मालीवाल ने बोला हमला

By: Pinki Sat, 10 Aug 2019 5:29:31

'कश्मीर से बहू लाएंगे' वाले बयान पर घिरे हरियाणा के CM खट्टर, राहुल गांधी, ममता बनर्जी और स्वाति मालीवाल ने बोला हमला

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) की महिलाओं को लेकर विजय गोयल की ओर से जारी पोस्टर और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ओर से जारी बयान विवादों में घिर गया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दोनों नेताओं के खिलाफ विपक्षी दलों के नेताओं ने हमला बोल दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने स्वाति मालीवाल कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

खट्टर के बयान के जरिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरएसएस और बीजेपी पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि कश्मीरी महिलाओं को लेकर मुख्यमंत्री खट्टर की टिप्पणी घृणित है। उनके टिप्पणी से साफ पता चलता है कि कमजोर, असुरक्षित और दयनीय आदमी के लिए आरएसएस अपने प्रशिक्षण में क्या संदेश देता है। महिलाएं, पुरुषों की संपत्ती नहीं हैं।

पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी खट्टर के बयान को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने खट्टर के बयान को असंवेदनशील करार देते हुए कहा कि उच्च पदों पर बैठे लोगों को सोचना चाहिए कि वह किस तरह के बयान महिलाओं को लेकर दे रहे हैं। यह बहुत ही दुखद है। ये केवल जम्मू कश्मीर ही नहीं पूरे देश के लिए दुखद है।

rahul gandhi,haryana cm manohar lal khattar,haryana cm,manohar lal khattar,kashmiri girl remark,mamata banerjee,swati maliwal,article 370,article 370 news in hindi,news,news in hindi ,राहुल गांधी,जम्मू कश्मीर,ममता बनर्जी,स्वाति मालीवाल,मनोहर लाल खट्टर

खट्टर के बयान और विजय गोयल के पोस्टर से नाराज दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने तो दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर कहा कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अपने बयान पर शर्म आनी चाहिए। वह सड़क छाप रोमियो की भाषा बोल रहे हैं। स्वाति मालीवाल का कहना है कि जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर के लोगों को विश्वास दिलाने में लगे हैं कि पूरा देश साथ है वही एक नालायक मुख्यमंत्री अभद्र बातें बोलकर हिंसा भड़का रहा है। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।

बता दें कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 (Article 370) हटा दिया है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर कश्मीर में जमीन खरीदने और सूबे की लड़की से शादी करने जैसे भद्दे कमेंट किये जा रहे हैं। मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को फतेहाबाद में महर्षि भागीरथ जयंती कार्यक्रम में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के विषय पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हम अब कश्मीरी बहू ला सकते हैं। खट्टर ने कहा, 'हमारे धनखड़ (हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़) जी कहते थे कि बिहार से बहू लाएंगे, आजकल लोग कहने लगे हैं अब कश्मीर का रास्ता साफ हो गया है, कश्मीर से लड़की लाएंगे।' इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लिंगानुपात गड़बड़ होने के कारण लड़कियों की कमी की चर्चा की और कश्मीर की बहू लाने की बात की।

इससे पहले मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री और मौजूदा राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने एक पोस्टर ट्वीट किया था। इस पोस्टर में लिखा, 'धारा 370 का जाना तेरा मुस्कराना।' पोस्टर में पीएम मोदी और अमित शाह के अलावा श्यामा प्रसाद मुखर्जी भी नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर में एक लड़की मुस्कुरा रही है जो कि कश्मीरी लिवास में दिख रही है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com